हाईवा वाहन में पीछे से अनियंत्रित बोलेरो ने मारी टक्कर, बोलेरो चालक समेत सवार महिला सहित पांच लोग गम्भीर रूप से जख्मी

 

एफसीआई थाना क्षेत्र अन्तर्गत एन एच 31 की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

एफसीआई थाना क्षेत्र अन्तर्गत एन एच 31 पर बुधवार की अल सुबह में जीरोमाइल की तरफ से राजेन्द्र सेतू की तरफ जा रही हाईवा वाहन में पीछे से ही एक बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दिया। मिली जानकारी अनुसार बोलेरो गाड़ी नम्बर-बीआर बीआर 32 के -1734 मधुबनी से सिमरिया धाम गंगा नदी तट पर एक मुंडन संस्कार में शामिल होने आ रहा था। तभी आगे आगे चल रहे एक हाईवा वाहन चालक ने अचानक ही ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे से चल रही बोलेरो गाड़ी के चालक ने उसमें टक्कर मार दिया।

वहीं सड़क दुघर्टना में बोलेरो गाड़ी पर सवार मधुबनी जिले में रूद्रपुर रखबारी निवासी पलटू सदै के उम्र करीब 60 वर्षीय पुत्र फेंकू सदै, नखरौर दीपू निवासी फूदन सदै के 65 वर्षीय पुत्र जयकांत सदै, सुपौल जिला में निरमयी सखुआ निवासी रामदेव सदै के 26 वर्षीय पुत्र श्रवण सदै, झंझारपुर कनौली निवासी फुलो सदै की 28 वर्षीय पत्नी सोनी देवी और बोलेरो गाड़ी के चालक मधुबनी जिले में भैरव स्थान खैरा निवासी शत्रुघ्न राय के 24 वर्षीय पुत्र विष्णुदेव राय गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना की सूचना पाते ही एफसीआई थाना पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंच सभी जख्मियों को स्थानीय सरकारी अस्पताल समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी लाया। जहां से फूलो सदै की 28 वर्षीय पत्नी सोनी देवी को छोड़कर सभी को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। वहीं घटना में ज़ख़्मी हुई सोनी देवी ने आपबीती बताते हुए कहा कि आगे से ऐसा लगा कि गाड़ी पर गाड़ी चढ़ गया है। हाईवा वाहन का चालक ने अचानक ही गाड़ी रोक लिया। जिससे धोखा खाकर बोलेरो गाड़ी चालक ने पीछे से ही ठोक दिया। घटना के बाद हम सभी कुछ पल के लिए बेहोश हो गए थे। वहीं बताईं की क्षतिग्रस्त बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -