ग्यारह हजार विद्युत तार की चपेट में आने से कंटेनर पर सवार समेत पांच लोग झुलस कर हुआ घायल

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनबारीपुर शोखा स्थान में अचानक 11हजार प्रवाहित विद्युत तार के संपर्क में आने से कंटेनर समेत मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोग झुलस कर घायल हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बिजली करंट लगने से घायल भगवानपुर थाना क्षेत्र के मधेपुरा निवासी राजो साहनी का पुत्र गुलशन कुमार ने बताया कि गंगा स्नान कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग अपने घर जा रहे थे इसी क्रम में अतरुआ चौक से ही कंटेनर से साइड मांग रहे थे पर नही दिया बनवारीपुर सोखा स्थान के नजदीक कंटेनर साइड देने लगा।

जैसे ही कंटेनर सड़क के किनारे किया अचानक 11हजार विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया। कंटेनर विद्युत तार के सम्पर्क में आते ही मोटर साइकिल भी विद्युत के सम्पर्क में आ गया।जिससे मोटर साइकिल पर सवार तीनों युवक झुलस कर मोटरसाइकिल से निचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने तीनों मोटरसाइकिल चालक समेत सवार को इलाज शांति हॉस्पिटल बनबारीपुर में भर्ती कराया,जहां इलाज चल रहा है इन तीन घायलों में मधेपुरा निवासी राजो सहनी के पुत्र गुलशन कुमार, सोने लाल सहनी के पुत्र दिलीप कुमार सहनी,जीवच्छ महतो के पुत्र दिलीप महतो शामिल हैं।

Midlle News Content

इधर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष प्रतोध कुमार ने घटना की सूचना पाकर बनबारीपुर पहुंच कर उक्त कंटेनर के ड्राइवर मन्नू और खलासी सलमान को भगवानपुर लाकर इलाज करवाया।इस घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि कंटेनर के बैक करने के क्रम में विद्युत तार के संपर्क में ट्रक चला गया जिससे यह घटना हो गई स्थित समान्य है।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -