इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के आउट पोस्ट से हथियार भरा बैग चोरी, बटालियन में मचा हड़कंप

0

डीएनबी भारत डेस्क

बड़ी खबर है मोतिहारी अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से जहां नो मैन्स जोन के समीप एसएसबी आउट पोस्ट से हथियारों का एक बैग गायब हो गया। बैग में हथियार समेत कारतूस भी थे। बैग के गायब होने के बाद हड़कंप मच गई है। मामला गिरीघाट बॉर्डर के समीप की है जहां एसएसबी आउट पोस्ट से हथियारों से भरा एक बैग गायब हो गया।

Midlle News Content

घटना की सूचना के बाद पूरे बटालियन में हड़कंप मच गई है वहीं वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। गायब बैग की तलाश शुरू कर दी गई है। वहीं गिरिघाट बॉर्डर से लोगों के आवागमन को फिलहाल बंद कर दिया गया है। मामले में फिलहाल एसएसबी अधिकारी बात करने से परहेज करते दिखाई दे रहे हैं

- Sponsored -

- Sponsored -