गोपालगंज में शराब माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 95 लोग गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान देसी शराब की कई भट्ठियां की गई ध्वस्त, कार, बाइक समेत दर्जनभर वाहन व अन्य उपकरण जब्त।

छापेमारी के दौरान देसी शराब की कई भट्ठियां की गई ध्वस्त, कार, बाइक समेत दर्जनभर वाहन व अन्य उपकरण जब्त

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार के गोपालगंज जिले में पांच लोगों की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत की घटना के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग टीम ने बिहार में प्रतिबंधित शराब के खिलाफ गोपालगंज जिला में सर्च अभियान और छापेमारी तेज कर दी। बावजूद इसके शराब माफिया और धंधेबाज शराब की बिक्री और तस्करी करने से बाज नहीं आ रहें हैं।

Midlle News Content

गोपालगंज पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने जिले में अब तक बड़ी कार्रवाई करते हुए कई शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दरअसल शनिवार को पुलिस और उत्पाद टीम ने जिलेभर में ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान देसी शराब की कई भट्ठियां ध्वस्त की गयी और उपकरणों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस की ओर से जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार जिलेभर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान कुल 95 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इनमें 40 शराब तस्कर और धंधेबाज शामिल हैं। वहीं 55 लोग शराब के नशे में पकड़े गए हैं। बताते चलें कि गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में हुई लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने बहरामपुर के शराब माफिया कृष्णा राय को भी गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को जेल भेज दिया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस का अनुसंधान जारी है। रिमांड पर लेकर कृष्णा राय से पूछताछ की जाएगी एवं शराब कारोबार में संलिप्त और लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -