बेगूसराय में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से लोगों की बढ़ी परेशानी, लोग सुरक्षित स्थानों की खोज में पलायन करने को विवश
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही अप्रत्याशीत वृद्धि के बाद अब लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है और लोग सुरक्षित स्थानों की खोज में पलायन करने को विवश हैं । खासकर तेघड़ा अनुमंडल के भगवानपुर चक्की में अब लोग पूरी तरह से पानी में घिर चुके हैं और अपने सगे संबंधियों के यहां या फिर सुरक्षित स्थान की खोज में गांव छोड़कर वापस जा रहे हैं।
ऐसे में लोगों के साथ-साथ अब पालतू जानवरों को भी रखने में दिक्कतें सामने आ रही है। पशुपालकों के समक्ष पशु चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। हालांकि प्रशासन के द्वारा तमाम सुविधाओं के दावे जरूर किया जा रहे थे लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो प्रत्येक वर्ष बाढ़ की तबाही होने के बावजूद प्रशासन सिर्फ खाना पूर्ति करती है और पूर्व से कोई भी तैयारी नहीं करती, जिससे कि आम लोगों की परेशानियां अत्यधिक बढ़ जाती है ।
तस्वीरों में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह बाढ़ का पानी चारों ओर फैला हुआ है और घनी बस्ती से अब लोग नाव एवं अन्य साधनों से भगवानपुर चक्की को छोड़कर अब मैदानी इलाकों में पलायन कर रहे हैं । स्थानीय लोगों ने कहा की जिला प्रशासन को चाहिए कि समय रहते इस पर पहल करें जिससे कि उनके निवास स्थान तक पानी न पहुंच सके और आवागमन के लिए समुचित नाव की व्यवस्था भी की जाए ।
डीएनबी भारत डेस्क