परदेस जाने के बजाय युवा अपना रहे स्वरोजगार की राह, भगवानपुर प्रखंड में…
डीएनबी भारत डेस्क
प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवाओं में उत्साह जग चुका है और परदेस जाकर रोजगार खोजने के बजाय अब युवा अपने क्षेत्रों में ही रोजगार को उत्पन्न कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत भगवानपुर प्रखंड के रघुनंदनपुर में आटा सत्तू तैयार करने के लिए एक प्लांट का उद्घाटन किया गया जिसे बछवाड़ा के विधायक सुरेंद्र मेहता के हाथों संपन्न किया गया।
दुकान के प्रोपराइटर ने बताया कि उक्त योजना के तहत 3 किस्तों में 10 लाख की राशि सरकार के द्वारा आवंटित की जाती है और उसी के तहत इस उद्योग की शुरुआत की गई है। अब डायरेक्ट या इनडायरेक्ट रूप से इस उद्योग में तकरीबन 20 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। वही बछवाड़ा के विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रोजगार देने एवं स्वरोजगार की ओर पूरा पूरा ध्यान दे रहे हैं और इसके लिए कई योजनाएं भी चलाई गई हैं। इस तरह की योजनाएं अगर ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की जाती है तो निश्चित रूप से रोजगार की कमी नहीं होगी और युवा वर्ग के लोग प्रदेश जाने को मजबूर नहीं रहेंगे।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)