बेगूसराय के बछवाड़ा में पहुंची वन एवं पर्यावरण विभाग की टीम, आदमखोर 12 कुत्तों को मार गिराया

0

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा के विभिन्न बहियारो में वन एवं पर्यावरण विभाग पटना की टीम पहुंच कर चार पंचायत के बहियार में कुल बारह आवारा कुत्तों को मारने में सफल रहा. बताते चलें कि विगत आठ माह से अरबा,कादराबाद,रुदौली,भिखमचक,बछवाड़ा,रानी एक एवं रानी दो पंचायत में आवारा कुत्तों ने अब तक सात लोगों को नोच नोच कर मार डाला वहीं लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. आदमखोर कुत्तों के आंतक को लेकर छ: पंचायत के किसान अपने खेत जाना तो दुर अपने घर से निकलने में भी डर लगता था. किसानो को अपने खेत में काम कराने के लिए मजदुरो के साथ लाठी डंडा लेकर अपने खेतों की रखवाली करने के लिए खड़ा रहना पड़ता था. कभी इन पंचायतों में छोटे छोटे बच्चे अकेले स्कूली बैग लेकर अपने अपने विद्यालय जाकर पठन पाठन करते थे,लेकिन जब से कुत्तों का आंतक शुरु हुआ इन स्कूली बच्चों को परिजन लाठी डंडा लेकर विद्यालय पहुंचाने व लाने का काम कर रहे हैं.ग्रामीणो व जनप्रतिनिधि के द्वारा बार बार प्रशासन से शिकायत किये जाने तथा अखवार के माध्यम से प्रकाशित होने के बाद आवारा कुत्तो के आंतक से आम लोगों की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा के निर्देश पर तेघड़ा अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में वन एवं पर्यावरण विभाग पटना के आखेटक श्री शक्ति कुमार ने अपने पांच सदस्यीय टीम के साथ शुक्रवार की सुबह बछवाड़ा पहुंचकर स्थानीय थाना की मदद से विभिन्न पंंचायत के बहियार पहुंचकर आवारा कुत्तों को मारना शुरु कर दिया, एक के बाद एक आवारा कुत्तों को मारने का शिलशिलास शुरु हो गया.

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -