लखीसराय में पत्रकार पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2014 में पत्रकार के पिता की हुई थी हत्या

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बिहार में अपराधी दिन प्रतिदिन बेखौफ होते जा रहे हैं जिसका जीता जागता उदाहरण है बिहार में प्रतिदिन हो रही लूट और हत्याओं की घटना। इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने लखीसराय में एक पत्रकार के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि घटना में पत्रकार बाल बाल बच गए लेकिन अपराधियों द्वारा फायरिंग की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। वहीं पूरे जिले के पत्रकारों में भी दहशत फैल गई। पीड़ित पत्रकार की पहचान हलसी प्रखंड निवासी एक दैनिक अखबार के पत्रकार अवधकिशोर के रूप में की गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद लखीसराय के एसपी पंकज कुमार पीड़ित पत्रकार से मिलकर मामले की जानकारी ली वहीं मामले की जांच के लिए एएसपी हलसी थाना पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने बताया कि फायरिंग के मामले को लेकर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और अपराधियों को चिन्हित कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में एसपी पंकज कुमार ने बताया कि जुलाई 2014 में पीड़ित पत्रकार के पिता की हत्या बदमाशों ने कर दी थी जिसके मुख्य आरोपी को रंजीत विश्वकर को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अभी हाल ही में पत्रकार के पिता के हत्या का मुख्य आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया है।

- Sponsored -

- Sponsored -