बेगूसराय में सांसद योजना से हो रहे कार्य की जांच करने पहुंचे विधायक, काम की खराब गुणवत्ता देख बिफरे
डीएनबी भारत डेस्क
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्लस टू दसरथपुर में भवन निर्माण कार्य देखने पहुंचे विधायक सुरेंद्र महेता तो भवन निर्माण कार्य देख रह गये हतप्रभ। उन्होंने कार्य स्थल पर योजना बोर्ड नहीं देखा और निर्माण कार्य में तीन नंबर ईट से कुर्सी बनाए जाने पर रोष प्रकट किया और कहा कि भवन निर्माण कार्यस्थल पर सबसे पहले योजना बोर्ड लगाया जाता है लेकिन योजना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है।
उक्त भवन निर्माण की जानकारी के लिए उन्होंने ठेकेदार के पास फोन लगाया तो उन्हें पता चला कि केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह के कोर से उक्त भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी ठेकेदार उक्त कार्य को कर रहा है उसे किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोगों की छवि को धूमिल करने के लिए मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है। पत्रकार के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उक्त भवन निर्माण की उन्हें जानकारी नहीं है कि किस योजना से कराया जा रहा है। वह भी जानकारी नहीं है लेकिन मोबाइल पर सूचना के मुताबिक पता चला है कि उक्त कार्य माननीय केंद्रीय मंत्री सह सांसद के योजना से कराया जा रहा है जिसकी जानकारी उन्हें भी दी जाएगी और जो भी सम्मिलित होंगे उन पर कार्रवाई करवाने का काम किया जाएगा।
पत्रकार के द्वारा पूछा गया कि विधायक जी उक्त योजना फायर ब्रांडे नेता केंद्रीय मंत्री के योजना में ऐसा कार्य होना क्या शोभा देता है और योजना स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया और तीन नंबर के ईंट से कार्य हो रहा है जब इसकी नींव ही कमजोर होगी तो फिर मकान कैसा होगा। विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि हमें और केंद्रीय मंत्री को इसका कोई सूचना नहीं है। यह सांसद कोष से निर्माण हो रहा है मुझे भी योजना स्थल पर आने के बाद पता चला है। जिसकी जांच और कार्रवाई दोनों की जाायेगी। मौके पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता जदयू नेता गंगा चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।
मंसूरचक, बेगूसराय से आशीष भूषण