डीएनबी भारत डेस्क
सोनपुर मंडल के बछवाड़ा जंक्शन हाजीपुर रेल खंड के फतेहा हाल्ट रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को अज्ञात ट्रेन से गिरकर करीब 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी। ट्रेन से कटकर मौत होने की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फ़ैल गयी और देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गयी। वही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा रेल पुलिस को दी।
रेल पुलिस ने अपने कार्य क्षेत्र में नहीं होने की बात बताकर घटना की सूचना बछवाड़ा लोकल थाना को दिया। सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि मृतक पहचान नहीं हो सकी है। मृतक लम्बा वदन, रंग गोरा है । मृतक भूरा रंग का हॉफ टी शर्ट व मटमैला रंग का हॉफ पेंट पहन रखा है। युवक के दाहिने हाथ की कलाई में रक्षा सूत्र और दाहिने हाथ के बांह में आनंद डोरा बंधा हुआ है । पैर में हवाई चप्पल पहने हुए हैं ।
उन्होने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा जाएगा । 72 घंटे में शव का पहचान हो जाने पर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा । 72 घंटे तक शव की पहचान नहीं होने पर शव को लावारिस घोषित करते हुए प्रशासनिक नियमानुसार प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
डीएनबी भारत डेस्क