अजब – गजब: बिना चुनाव के परीक्षा भवन चुनाव के लिए जिला प्रशासन के हवाले, छात्र खुले में दे रहे परीक्षा

0

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में शिक्षा विभाग का एक और कारनामा सामने आ रहा है जो शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने के लिए काफी है। पूरा मामला बेगूसराय के सबसे प्रमुख एवं मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई जी डी कॉलेज से जुड़ा हुआ है जहां उच्चतर शिक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन तक नसीब नहीं हो रहा और वह खुले आसमान के नीचे परीक्षा देने को मजबूर हैं। जबकि ऐसा नहीं है कि महाविद्यालय के पास परीक्षा का भवन ना हो।

Midlle News Content

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा जीडी कॉलेज के परीक्षा भवन को अपने उपयोग में लाने के लिए रखा गया था और इसी बीच कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव स्थगित हो गया लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा परीक्षा भवन को मुक्त नहीं किया गया और अब आलम यह है कि परीक्षार्थी खुले आसमान के नीचे परीक्षा देने को मजबूर हैं। हालांकि इस बात को लेकर छात्र संघ एवं छात्रों की ओर से लगातार सवाल भी उठाए जा रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आगे बचे पेपर की परीक्षा लेने में महाविद्यालय प्रशासन गंभीरता दिखाती है या फिर परीक्षार्थियों को एक बार पुनः परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

- Sponsored -

- Sponsored -