मोहल्लेवासियों ने युवक के हौसले को बढ़ाया
डीएनबी भारत डेस्क
कुछ अलग करने की तमन्ना को लेकर बिहार शरीफ के महलपर निवासी रामराज कुमार साइकिल से हजारों किलोमीटर की यात्रा पर निकल चुके हैं। युवक के साइकिल यात्रा की चर्चा पूरे बिहार शरीफ में हो रही है। क्योंकि रामराज नालंदा जिले का ऐसा पहला शख्स है जो हजारों किलोमीटर की साइकिल यात्रा पर निकल चुका है।
आपको बता दें कि युवक क रामराज कुमार गुरुवार को बिहार शरीफ के महलपर से केदारनाथ की यात्रा पर साइकिल से निकल पड़े हैं। केदारनाथ की यात्रा पर जाने के दौरान समस्त मोहल्ले वासियों ने युवक का भव्य स्वागत कर उसके हौसले का स्वागत किया। युवक ने बताया कि वह हजारों किलोमीटर की यात्रा कर साइकिल से ही केदारनाथ पहुंचेंगे। युवक ने बताया कि इसके लिए वह पिछले 6 महीना से तैयारी कर रहा था।
जिसमें रामराज की पत्नी सृष्टि भारती का भी अहम योगदान है। एवरग्रीन इंडिया का संदेश को लेकर युवक साइकिल से केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकल चुके हैं। इस साइकिल यात्रा से युवाओं को एवरग्रीन इंडिया स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश जन-जन तक पहुंचाना एकमात्र लक्ष्य है। यह साइकिल यात्रा कई राज्यों से होते हुए केदारनाथ पहुंचेगी।
डीएनबी भारत डेस्क