डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रेलवे गुमटी संख्या 22 बी से सिसवा गांव को जाने वाली सड़क पर घटिया सड़क निर्माण किए जाने पर ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता सड़क निर्माण की जांच करने पहुंचे। जांच के दौरान उन्होंने पूरी सड़क का बारीकी से अवलोकन किया। बताते चले कि विगत दिनों घटिया सड़क निर्माण को लेकर विगत दिन ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया था। बताते चले कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 62 लाख 39 हजार 308 रुपये की लागत से 1.275 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य मेयर्स शिवम् कन्स्ट्रक्शन को दिया गया। सड़क निर्माण को लेकर वोर्ड भी लगाया गया। जिसमें कार्य प्रारंभ कि तिथि 13 फरवरी 2021 तथा कार्य समाप्ति कि तिथि 13 फरवरी 2022 तक किया जाना था। जबकि दिगम्बत विधायक रामदेव राय के द्वारा विगत दो वर्ष पुर्व सड़क का शिलान्यास किया गया था। सड़क शिलान्यास के बावजूद संवेदक द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरु नही किया गया। ग्रामीणो का कहना है कि सड़क निर्माण में मिट्टी का कार्य नही किया गया है। ईट सोलिंग को उखाड़ कर उसी ईट से पुलिया का निर्माण कराया गया। ग्रामीणों द्वारा पुलिया निर्माण का जब विरोध किया गया तो संवेदक का कहना था कि पुलिया निर्माण के लिए अगल से राशि नही दिया गया है। इसलिए सोलिंग के ईट से ही निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि बताया कि सड़क निर्माण के दौरान मेटल व जीएसबी से सड़क का निर्माण किया जाना था जबकि संवेदक के द्वारा मेटल व मिट्टी में जीएसबी मिलाकर सड़क में उपयोग किया गया। वही कालीकरण के दौरान भी एस्टीमेट के हिसाब से सड़क निर्माण नही कराया जा रहा है। स्थानीय विधायक ने ग्रामीणों की शिकायत पर जगह जगह सड़क खोदकर जांच करते हुए कहा कि विधान सभा प्रत्यायुक्त कमिटी के अध्यक्ष अनिश शर्मा विधान सभा सत्र के उपरांत आगामी 22 दिसम्बर 22 को बेगूसराय आ रहे है। उनके द्वारा इस सड़क निर्माण का जांच किया जाएगा। उन्होने कहा कि सड़क निर्माण में संवेदक समेत अन्य अधिकारी लुटने का काम कर रहे है। जो किसी कीमत पर वर्दाश्त नही किया जाएगा। मौके पर दर्जनो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
बेगूसराय,बछवाड़ा से “सुजीत कुमार” की रिपोर्ट