भ्रष्टाचार मुक्त भारत को लेकर स्काउट एंड गाईड ने किया नुक्कड़ नाटक

ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाईड जिला संघ गढ़हरा की टीम ने बरौनी रेलवे स्टेशन पर चलाया सतर्कता जागरूकता अभियान।

0

ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाईड जिला संघ गढ़हरा की टीम ने बरौनी रेलवे स्टेशन पर चलाया सतर्कता जागरूकता अभियान।

डीएनबी भारत डेस्क 

भ्रस्टाचार मुक्त भारत को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाईड ने बरौनी जंक्शन पर चलाया सर्तकता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक मंचन। बताते चलें कि महाप्रबंधक सतर्कता हाजीपुर के निर्देश पर गढ़हरा स्काउट एवं गाइड की टीम ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत -विकसित भारत पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। जिसमें कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमें मिलकर जंग लड़ना है और आप भ्रष्टाचार की लड़ाई में मुखर होकर हमरा साथ दीजिए एवं एक सशक्त भारत का निर्माण कीजिए।

Midlle News Content

भ्रष्टाचार मुक्त कार्यक्रम में नीरज रंजन, उदय शंकर, चंदन कुमार, विनोद ठाकुर, प्रांजल कुमार, संजय कुमार, चंद्रमोहन राउत, नागमणि, महेश दास, शत्रुघ्न प्रसाद, कुंदन कुमार आदि ने नुक्कड़ नाटक मंचन के माध्यम से तमाम  सरकार कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार कैसे खत्म किया जाए के बारे में बताया। किसी भी प्रकार के विभागीय कार्यों पैसा लेन देन का विरोध के बारे में बताया। कार्य में भले ही बिलंब क्यो न हो पर भ्रष्टाचार को रोकना के लिए एवं अपने क्षणिक शुख के लिए हम भ्रष्टाचार को बढ़ावा नही देंगे।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला स्काउट सचिव जीवानन्द मिश्रा ने बताया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह पूर्व मध्य रेलवे में 31 अक्टूबर से 06 नवंबर तक चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्काउट एण्ड गाईड गढ़हरा की टीम पूर्व मध्खय रेल अंतर्गत सभी रेलवे जंक्शन व रेलवे परिक्षेत्र में सतर्कता जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर रहा है। साथ ही शनिवार को एक सतर्कता जागरूकता रैली गढ़हरा, बरौनी रेलवे कॉलोनियों में निकली जायगी। जिसके माध्यम से रेल कर्मियों के परिजनों को भी को इसके प्रति जागरूक किया जा सके। मौके पर प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ बरौनी राजकुमार, स्टेशन प्रबंधक रत्नेश कुमार, डीओसी मनीष कुमार, जिला सचिव जीवानन्द मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में स्काउट एंड गाईड के सदस्य मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -