डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर बीडीओ पंकज कुमार शक्ति धर, अंचलाधिकारी भाई विरेंद्र, थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से वीरपुर प्रखंड क्षेत्र व थाना क्षेत्र आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को देर शाम में फ्लैग मार्च किया।इस दौरान पुजा पंडालों के निर्माण में मानकों को पाल किया गया है या नहीं।
सावधानी व आपदा से बचाव के उपायों का भी निरीक्षण किया। पदाधिकारियों ने पुजा समितियों को साफ लहजे में कहा डिजे पर पुर्णतह प्रतिबंध रहेंगे। कानून को नहीं मानने बालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाएगा।
पदाधिकारियों ने मैदा बभनंगामा में आयोजित दुर्गा पूजा के समितियों और ग्रामीणों के साथ बैठक भी किया और ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा दुर्गा पूजा को लेकर हर हाल में शांति व्यवस्था बनीं रहे। नहीं हो होगी कार्रवाई। मौके पर पुलिस पदाधिकारी ऋषिकेश भारतद्वाज समेत दर्जनों पुलिस के जवान मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट