नालंदा: दुर्गापूजा को लेकर कारीगर एवं मूर्तिकार पंडाल एवं मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे,एक से बढ़कर एक पंडाल होगा आकर्षण का केंद्र

सप्तमी के दिन माता के खुलेंगे पट

डीएनबी भारत डेस्क

दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समितियो के द्वारा लगातार तैयारी की जा रही है। जिले में जगह जगह दुर्गापूजा की तैयारी अब अंतिम चरणों में है। कोलकाता के कारीगर नालंदा जिले में पिछले कई दिनों से पंडाल को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

नालंदा जिला प्रशासन के द्वारा भी लगातार दुर्गा पूजा को लेकर इलाके में गस्त की जा रही है एवं पूजा समितियां को कई तरह का गाइडलाइन भी दिया जा रहा है। इस बार बिहार शरीफ शहर में एक से बढ़कर एक पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा।

आपको बता दें कि भैंसासुर इलाके में मां वैष्णो देवी का गुफा, सहोखर में शिवलिंग,छोटी पहाड़ी में शिमला का राधा कृष्ण मंदिर,बड़ी पहाड़ी में चाइना का मंदिर, पुलपर इलाके में दक्षिण भारत का राधा कृष्ण मंदिर का पंडाल भक्तों को अपनी और आकर्षित करेगा।

वहीं प्रशासन की सख्ती के बावजूद माता के भक्तों में पिछले साल से काफी उत्साह देखा जा रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -