दुर्गा मेला में हुए चाकूबाजी के मामले में दोनों पक्षों पर वीरपुर थाना में मामला दर्ज
डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी में आयोजित दुर्गा मेला में हुए चाकूबाजी के मामले में दोनों पक्षों से वीरपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। चाकू बाजी में घायल मुबारक पुर फुलकारी के मोहम्मद कुद्दुश की पत्नी नुरजहां ने थाना में आवेदन देते हुए सहरी पंचायत के वार्ड नं 7 के आदेश कुमार, गोल्डेन कुमार, बिट्टू कुमार,साजन कुमार समेत 15 से 20 अज्ञात युवकों के द्वारा मेरे पुत्र मोहम्मद अरमान को लाठी,दंडा, बेल्ट और चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराई है।
वहीं सहुरी पंचायत के वार्ड नं 7 के रामरशी पासवान की पत्नी अनिला देवी ने थाना में आवेदन देकर मोहम्मद अरमान समेत 6 से 7 अज्ञात युवकों के विरुद्ध आवेदन देकर मेला देख कर लौटते समय अश्लील हरकतें और सारी पकड़ कर खींचने से संबंधित आरोपों को लगाते हुए मामला दर्ज कराई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुरु कर दिया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट