खोदावंदपुर के दुर्गा मंदिर में संध्या ज्योति जलाने को लेकर सैकड़ो श्रद्धालुओं की लग रही है भीड़
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में शारदीय नवरात्र के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में संध्या का समय होते ही दीप ज्योति जलाने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ जुटने लगती है। दीप प्रज्ज्वलित के दौरान जो सैकड़ों की संख्या में महिलाएं,बच्चे दीप जलाती है वो दृश्य अत्यंत ही मनोहर होता है।इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में आमजन मंदिर परिसर पहुंचते हैं। जैसे-जैसे देवी जागरण का दिन निकट आ रहा है।
संध्या आरती एवं ज्योति जलाने के लिए भक्तों की भाड़ी भीड़ जुट रही है। संध्या आरती और ज्योति जलाने को लेकर अन्य दुर्गा मंदिरों के अलावे मुख्य रूप से मेघौल पेठीया स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में महिलाओं बच्चियों एवं किशोरियों की भीड़ देखने को मिल रही है।वैष्णवी मंदिर में दीप ज्योति के लिए मेघौल, बिदीलिया मलमल्ला, मुसहरी, खोदावनपुर बसही,मटिहानी चकवा, तारा गांव से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
साथ ही दुर्गा परिसर स्थित शिव मंदिर और हनुमान मंदिर में भी बड़ी तादात में लोगों के द्वारा दीप ज्योति जलाने का कार्यक्रम किया जा रहा है। दीप ज्योति के पश्चात यहां महिलाएं दुर्गा मंदिर की परिक्रमा भी करते देखे जा रहे हैं। संध्या समय यह मनोरम दृश्य देखते ही बनता है।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट