सिमरिया के सिद्धाश्रम काली धाम की समस्या को लेकर उप मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के गुरुवार की शाम सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ सिमरिया काली धाम में आगमन के दौरान सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ सिमरिया काली धाम के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह ने स्मार पत्र लिखकर सिमरिया घाट में नये रेल पुल निर्माण कार्य के दौरान आश्रम के क्षतिग्रस्त होने सहित धर्मशाला निर्माण सहित अन्य विकास कार्य को लेकर ज्ञापन को स्वामी चिदात्मन जी महाराज, रविन्द्र ब्रह्मचारी जी, सचिव दिनेश प्रसाद सिंह सहित अन्य ने उप मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा।
सचिव ने बताया कि मिथिला की पवित्र भूमि एवं कल कल करती गंगा नदी तट पर विगत पचास वर्षों से स्थापित विभिन्न देवी देवताओं के साथ साथ भारत का प्रसिद्ध शक्तिपीठ में चौंसठ योगिनी मंदिर निर्मित है।जो बिहार वासियों के लिए आस्था का केंद्र है। यहां प्रतिदिन पूजा पाठ, मानव सेवा कार्य के साथ दीन हीन लोगों का आश्रय स्थली भी है।
उन्होंने बताया कि रेल पुल निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से चलता आ रहा है।इस पुल निर्माण कार्य के दौरान आश्रम के सभागार, कथा स्थली , पुस्तकालय, वाचनालय, यज्ञ स्थली सहित अन्य सर्वमंगला परिवार के द्वारा बनाया गया था। लेकिन रेल पुल निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त होने के बाद रेलवे के अधिकारी ने बनाने का काम करने का आश्वासन दिया था लेकिन रेलवे अधिकारी की लापरवाही से अबतक निर्माण कार्य नहीं हुआ है। अविलंब निर्माण कार्य करवाने का आग्रह किया है।
साथ ही राम-जानकी घाट निर्माण, पहुंच पथ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना करने का आग्रह किया है।इस दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मंदिरों में पूजा अर्चना की। स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने अंग वस्त्र पाग एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
मौके पर रविंद्र ब्रह्मचारी,मीडिया प्रभारी नीलमणि,संस्था के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, सचिव दिनेश प्रसाद सिंह,कोषाध्यक्ष नवीन प्रसाद सिंह,निपेन्द्र सिंह,सुलभ प्रसाद सिंह,तरुण सिंह,गुंजेश कुमार,पप्पू त्यागी,रामशंकर झा,श्याम झा,राम झा,राजेश झा, दिनेश झा, रमेश झा, सुरेश झा, नारायण झा सहित अन्य मौजूद थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट