दुकान में आग लगने से घर समेत दुकान रखे सारे सामग्री जलकर हुआ राख, करीब 15 लाख रुपये की क्षति का अनुमान

तीन अग्निशमन टीम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे के काफी मसक्कत  के बाद आग पर पाया काबू

डीएनबी भारत डेस्क

थाना क्षेत्र अन्तर्गत सदर पंचायत के नावकोठी बाजार स्थित गणपति श्रृंगार,पूजा सामग्री सह सजावट की दुकान में शुक्रवार की देर शाम में भीषण आग लगने के कारण अफरा तफरी मच गई।उस समय बाजार में ग्राहकों की खचाखच भीड़ थी। दुकान से आग की लपटें और धुंआ निकलने के बाद लोग दुकान की ओर दौड़े। देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। बखरी अग्निशमन टीम को मोबाइल से सूचना दी गई।

बखरी से दो और नावकोठी के एक कुल तीन अग्निशमन टीम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे के काफी मसक्कत  के बाद आग पर काबू पाया जा सका । दुकान में  रखी लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गया। पूजा के सामान, तेल,घी,नारियल आदि में आग पकड़ लेने से देखते ही देखते पूरा दुकान समान सहित जल गया। पीछे से आवास है और आगे दुकान है। खाने पीने का भी समान जल गया है। मात्र शरीर के कपड़े बचे हैं। चिंगारी से पड़ोसी दुकानदार नाथो चौधरी की स्कूटी भी जल गई।

छतौना के सुनील कुमार आग की लपटें से झुलस गए। पीड़ित नीतीश जायसवाल ने बताया कि घर के अंदर ही बीमार पिता जी थे। उन्हें किसी तरह से बाहर निकालकर बचाया गया। आग लगने के बाद वे घर के अंदर ही फंस गए थे। आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल सका ह। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,सशस्त्र पुलिस बल घटना स्थल पर कैम्प कर रहें हैं।

मुखिया संघ के जिला महासचिव, प्रखंड अध्यक्ष व नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार बिड्डू,भाजपा मंडल अध्यक्ष ललन गुप्ता, सरपंच सुशील कुमार, पूर्व सरपंच मृत्युंजय कुमार,मनोज पाठक, तरुण कुमार आदि ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया तथा हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -