बीपीएससी ने की ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा की तारीख की घोषणा, दो पालियों में ली जाएगी परीक्षा
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बीपीएससी के माध्यम से होने वाली ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी, पहली पाली 10:30 बजे सुबह से दोपहर 12:30 तक और 02:00 बजे से 04:00 बजे तक चलेगी। परीक्षा 7 से 10 जुलाई तक आयोजित की जायेगी। 7 जुलाई को पहली पाली में फार्मास्यूटिक्स (इकाई I) और दूसरी पाली में फार्मास्यूटिकल विश्लेषण (इकाई II), तो 8 जुलाई को पहली पाली में मेडिसिनल केमिस्ट्री (इकाई I) और दूसरी पाली ।e फार्माकोग्नोसी (इकाई II) की परीक्षा ली जाएगी।
9 जुलाई को पहली पाली में एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं हेल्थ एजुकेशन (इकाई I) और दूसरी पाली में फार्माकोलॉजी एवं टॉक्सिकोलॉजी (इकाई II) जबकि 10 जुलाई को फार्माक्यूटिकल जुरिसप्रूडेंस एवं हॉस्पिटल फार्मेसी और दूसरी पाली में माइक्रोबायोलॉजी (इकाई II) की परीक्षा आयोजित की जायेगी। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने बीपीएससी के माध्यम से ड्रग इंस्पेक्टर के 55 पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन किया है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू में सफल छात्रों का चयन किया जाएगा।