समस्तीपुर सदर अस्पताल के डॉक्टर पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, पटना पुलिस पहुंची समस्तीपुर

सदर अस्पताल के डॉक्टर पर यौन शोषण का आरोप, पटना पुलिस के आने पर डॉक्टर हुये फरार, सदर अस्पताल के डॉक्टरों मे खलबली

0

सदर अस्पताल के डॉक्टर पर यौन शोषण का आरोप, पटना पुलिस के आने पर डॉक्टर हुये फरार, सदर अस्पताल के डॉक्टरों मे खलबली

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉ चंदन चौधरी पर पटना की एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर युवती द्वारा पटना के महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पटना महिला थाने की पुलिस समस्तीपुर पहुंची थी। हालांकि पटना पुलिस के आने की भनक पर डॉ चौधरी सदर अस्पताल से फरार हो गए। जबकि उनकी ड्यूटी लगी हुई थी। पटना पुलिस द्वारा पूरे मामले की जानकारी सिविल सर्जन को दी गई है।

Midlle News Content

सिविल सर्जन डॉ एस के चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पटना पुलिस द्वारा उन्हें यौन शोषण से संबंधित मामले की जानकारी दी गई है। मामला गंभीर है इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के लीगल सेक्शन से संपर्क कर विभागीय स्तर पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उधर नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि डॉ चौधरी पर लगे आरोप को लेकर पटना महिला थाने की पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए समस्तीपुर पहुंची थी। लेकिन वह अस्पताल में नहीं मिले।

स्थानीय पुलिस को भी उनके साथ भेजा गया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटना की एक युवती द्वारा डॉ चंदन चौधरी पर शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि पटना में रहते हुए डॉ चौधरी युवती के संपर्क में आए थे। शादी का झांसा देकर उसके साथ कई वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाया। अब शादी से इंकार कर रहे हैं । गौरतलब है कि डॉ चौधरी सदर अस्पताल में रहते हुए विवादों में घिरे रहे हैं। उन पर पोस्टमार्टम व इंजूरी रिपोर्ट में भी गड़बड़ी किए जाने का कई बार आरोप लगा है।

समस्तीपुर से अफरोज आलम 

- Sponsored -

- Sponsored -