समाधान यात्रा के तहत सीएम के आगमन को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ लिया तैयारी का जायजा

0

 

डीएनबी भारत डेस्क

मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान बछवाड़ा में आगमन को लेकर रविवार को जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा समेत सभी विभाग के पदाधिकारी के द्वारा आइटी भवन बछवाड़ा समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर स्थानीय पदाधिकारी से मुलाकात करते हुए सभी पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश पर चर्चा की।

Midlle News Content

साथ ही राजनीतिक दल के कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लेते हुए प्रखंड मुख्यालय परिसर में मैदान का निरीक्षण करते हुए भू-अर्जुन कार्यालय पहुंचकर भवन के बारे में स्थानीय पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की। वही जिलाधिकारी अपने पदाधिकारी के साथ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड के लिए रानी एक पंचायत के अयोध्याटोल ठाकुरवाड़ी परिसर पहुंचकर मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर दिनांक 16 फरवरी को बेगूसराय में प्रस्तावित है। सीएम के आगमन से पुर्व तैयारी की समीक्षा के लिए हमलोग एकत्रित हुए हैं। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री गांव का भ्रमण व कुछ योजनाओ का उदघाटन व शिलान्यास करेगें। इसके पुर्व तैयारी को लेकर  हमलोग मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व तैयारी की समीक्षा को लेकर सभी पदाधिकारी बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय समेत चिन्हित जगहों का समीक्षा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री लोगों से मिलकर उसके समस्या का समाधान करेंगे। निरीक्षण के दौरान मौके पर एडीएम राकेश कुमार, एसडीओ राकेश कुमार, डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद, एएसडीएम अविनाश कुणाल, डीसीएलआर चंदन कुमार, बीडीओ पूजा कुमारी, सीओ सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष अजित कुमार समेत जदयू के जिलाध्यक्ष रुदल राय, उपप्रमुख धर्मेन्द्र कुमार, मुखिया राकेश कुमार राय, अमरजीत राय, प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, राम कुमार राय, पंसस सिकंदर कुमार, ओम प्रकाश यादव, समेत बछवाड़ा, भगवानपुर, मंसूरचक से महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

बछवाड़ा, बेगूसराय से सुजीत कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -