डीएम बेगूसराय की अध्यक्षता में दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था के मद्देनजर हुई बैठक
डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
डीएम बेगूसराय तुषार सिंगला ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
डीएनबी भारत डेस्क
जिलाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में दुर्गापूजा/दशहरा के मद्देनजर विधि व्यवस्था के संधारण हेतु वीडिया कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आहूत की गयी।
इस बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम, पुलिस उपाधक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पुलिस उपाधीक्षक टै्रफिक, सिविल सर्जन कार्यालय के प्रतिनिधि एवं विडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम जुड़े सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को विधि.व्यवस्था के संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अनुमंडल स्तर से सभी पूजा पंडालों हेतु प्राप्त सभी आवेदनों पर अनुज्ञप्ति निर्गत किया जाय। अनुज्ञप्तिधारी एक व्यक्ति ना होकर सामूहिक हो एवं सभी का आधार नंबर एवं मोबाईल नंबर प्राप्त कर उसकी जांच अवश्य करा ली जाय।
सभी पूजा पंडालों के सुरक्षा मानकों के अनुरूप ही अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत जाय एवं बिना अनुज्ञप्ति के ना ही अधिष्ठापन हो और न ही जूलूस निकाला जाय। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित किया जाय साथ ही पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से इस संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाय एवं बताया जाय कि आप सभी कैमरों के नजर में है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि डीजे का प्रयोग पूर्णतः रूप से प्रतिबंधित रहेगा. निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु सभी पूजा पंडालों में जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जायए गंगा नदी में विसर्जन प्रतिबंधित रहेगा एवं सभी पूजा.पंडालों में अग्निशमन यंत्र को रखना सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को संवेदनशील स्थलों की निगरानी करने हेतु निदेशित किया गया साथ ही कहा गया कि अनुज्ञप्ति के अनुसार प्रतिमा विसर्जन हेतु रूट का सत्यापन कराना सुनिश्चित करेगें।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारीयों को धारा 107 के अंतर्गत बांड डाउन की कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया साथ ही यह भी कहा गया कि सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों पूजा पंडालों में आये हुये श्रद्धालुओं की आवश्यकतानुसार मदद करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा दुर्गा पुजा के दौरान जिले में ट्रैफिक की व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक ट्रैफिक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।