नालंदा: दिन दहाड़े सीमेंट व्यवसायी के घर नकदी समेत 15 लाख की लूट, घर में अकेली महिला को चाकू का भय दिखाकर किया लूटपाट

DNB BHARAT DESK

बिहार थाना के चौखंडी पर की घटना

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार थाना क्षेत्र चौखंडी पर मोहल्ला में दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाश ने सीमेंट व्यवसाय के घर चाकू का भय दिखाकर नकदी जेवरात समेत करीब 15 लाख के सामान को लूट लिया । बिहार थाना को सूचना दिए जाने के  करीब 1 घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची । इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।

नालंदा: दिन दहाड़े सीमेंट व्यवसायी के घर नकदी समेत 15 लाख की लूट, घर में अकेली महिला को चाकू का भय दिखाकर किया लूटपाट 2व्यवसायी के पुत्र मौसम अग्रवाल ने बताया कि उसकी मां और चाचा का ऑपरेशन सूरत में ऑपरेशन होना है पिता और भाई उनके साथ सूरत गए हुए हैं ।  वह बच्चों को स्कूल से लाने के लिए कमरुद्दीनगंज गए हुए थे । घर में सिर्फ अकेली संतोष अग्रवाल की बड़ी बहू  भाभी श्रेया अग्रवाल थी । इसी का फायदा उठाकर बदमाश ने लूट की घटना को अंजाम दिया।

नालंदा: दिन दहाड़े सीमेंट व्यवसायी के घर नकदी समेत 15 लाख की लूट, घर में अकेली महिला को चाकू का भय दिखाकर किया लूटपाट 3पीड़िता श्रेया अग्रवाल ने बताया कि देवर बच्चों को लाने स्कूल चले गए थे इस दौरान वह घर का काम कर रही थी इसी बीच छत के सहारे एक बदमाश मंकी टोपी लगाकर घर में घुस गया और चाकू का भय दिखाकर जेवरात और रुपए की मांग करने लगा । उसने जब इसका विरोध की तो उससे हाथापाई करने लगा इससे वह जख्मी हो गई तो  बदमाश ने उसे जान मारने की धमकी देने लगा ।

नालंदा: दिन दहाड़े सीमेंट व्यवसायी के घर नकदी समेत 15 लाख की लूट, घर में अकेली महिला को चाकू का भय दिखाकर किया लूटपाट 4उसके बाद  चाकू की नोक पर कमरे में ले जाकर गोदरेज के लॉकर में रखें करीब साढे चार लाख के जेवरात समेत करीब 15 लख रुपए मूल्य के समान को लूट लिया ।बदमाश महिला को अपने साथ दूसरे मंजिल पर ले गया इस दौरान वह मोबाइल पर मैसेज करने लगी तो उसका मोबाइल छीनते हुए घर में लगे सीसीटीवी के डीभीआर से मेमोरी कार्ड लेकर भाग गया।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article