दिन दहाड़े हथियार से लैस बेखौफ बदमाशों ने सिमरिया घाट पर दुकानदार से मारपीट करते हुए किया लूटपाट
सिमरिया घाट पर चार से पांच की संख्या में मास्क लगाएं अपराधियों ने दुकानदार से पर्स,बैग, मोबाइल,खाता बही,नगद लूटकर हुआ फरार
सिमरिया गंगा घाट में दिन दहाड़े मारपीट एवं लूटकांड से दुकानदार समेत डरे सहमे आम लोग
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के चकिया थानांतर्गत सिमरिया गंगा घाट में दुकानदारों से हुई दिन दहाड़े मारपीट एवं लूटकांड से होटल एवं फूट पाथी दुकानदारों में काफी दहशत का माहौल है ।डर के कारण कई दुकानदार मुंह खोलने को तैयार नहीं है। इन दिनों लगातार हथियार के बल पर मार-पीट कर छिनतई की घटना सिमरिया घाट में सामने आ रही है। सिमरिया गंगा घाट स्थित झा जी भोजनालय एवं मिस्ठान भंडार के मालिक मंटू झा ने बताया कि शुक्रवार के दिन करीब 10 बजे सुबह में 5 हथियार बंद बदमाशों ने मेरे दुकान पर आया और बेवजह मारपीट करने लगा ।
साथ ही अलमीरा खोलकर बैग, जजमान का खाता बही, मोबाइल जबरन ले लिया। इस मारपीट मैं मंटू झा,गोपाल झा,रंजीत झा घायल हो गए हैं । जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। वहीं अमलेश कुमार को मामूली चोटे आई है। पीड़ित मंटू झा ने कहा कि एक महीना पहिले चार युवक पूरी जिलेबी लेने आया था जिसे हमने कहा कि भैया रुपया लगेगा। इसी बात से वे लोग नाराज होकर गुस्से में चला गया।शायद उसी का परिणाम है जो आज लूटपाट एवं मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया है।सभी युवक मास्क लगाए हुए था और हाथ में हथियार लिए हुए था।
आगे उन्होंने कहा कि यहां आज तीन दुकानदारों के स्टाप के साथ बदमाशों ने मारपीट किया है लेकिन डर के मारे कोई दुकानदार बोलने को तैयार नहीं है। वहीं पुलिस गास्ती दल पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। बताते चलें कि हाल ही में मुंडन संस्कार कराने आए एक परिवार के साथ सिमरिया घाट पर हथियार के बल पर मार-पीट कर छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चकिया थाना नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में नहीं आया है।
सिमरिया घाट पर पुलिस लगातार गस्ती कर रही है। प्रातः,दिवा और संध्या गस्ती के किसी भी पदाधिकारियों को पीड़ित, स्थानीय लोगों एवं अन्य किसी के भी द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लाया गया है। मामला संज्ञान में आते ही तत्काल प्रभाव से कारवाई शुरू कर दिया जाएगा।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट