डीएनबी भारत डेस्क
वीरपुर थाना क्षेत्र के गभूआ बहियार स्थित पावर प्लांट के पास मंगलवार को दिन दहाड़े 9,48 बजे में वीरपुर मैदा बभनंगामा पथ पर अज्ञात तिन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर वीरपुर से बरौनी की ओर जा रहे राहगीरों से 8 हजार 4 सौ रुपए समेत वीभो का मोबाइल लुटकर फरार हो गया।
घटना को लेकर पीड़ित ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर न्याय करने की गुहार को लगाया है। लुट पाट की घटना से पीड़ित यूवक की पहचान वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नं 10 के पुनित साह के रूप में किया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट