दिन दहाड़े राहगीरों से पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने दिया लुट की घटना को अंजाम

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर थाना क्षेत्र के गभूआ बहियार स्थित पावर प्लांट के पास मंगलवार को दिन दहाड़े 9,48 बजे में वीरपुर मैदा बभनंगामा पथ पर अज्ञात तिन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर वीरपुर से बरौनी की ओर जा रहे राहगीरों से 8 हजार 4 सौ रुपए समेत वीभो का मोबाइल लुटकर फरार हो गया।

दिन दहाड़े राहगीरों से पिस्तौल के बल पर बदमाशों ने दिया लुट की घटना को अंजाम 2घटना को लेकर पीड़ित ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर न्याय करने की गुहार को लगाया है। लुट पाट की घटना से पीड़ित यूवक की पहचान वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नं 10 के पुनित साह के रूप में किया गया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article