दीक्षांत सह सम्मान समारोह एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत गीत नृत्य एवं भाषण से अभिभावक हुए गदगद

DNB BHARAT DESK

प्राइमरी,मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के उत्साह वर्धन और प्रोत्साहित करने के लिए दीक्षांत सह सम्मान समारोह का आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बिहार के सभी प्राइमरी,मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों के उत्साह वर्धन और प्रोत्साहित करने के लिए दीक्षांत सह सम्मान समारोह एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

दीक्षांत सह सम्मान समारोह एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत गीत नृत्य एवं भाषण से अभिभावक हुए गदगद 2इसके अंतर्गत सोमवार को राजकीयकृत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पपरौर के प्रांगण में  प्रधानाध्यापिका दीपशिखा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के भूमिदाता अशोक कुमार राय, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के सदस्य दिनेश प्रसाद सिंह एवं सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।

दीक्षांत सह सम्मान समारोह एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत गीत नृत्य एवं भाषण से अभिभावक हुए गदगद 3विद्यालय प्रबंधन ने सभी वर्ग कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को शील्ड एवं मैडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संगीत शिक्षिका ममता कुमारी के नेतृत्व में बच्चों -बच्चियों के द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान , राष्ट्रीय ,बिहार गौरव गीत, नृत्य ,भाषण एवं रंगोली,चित्रकला से उपस्थित लोगों का दिलजीत लिया‌ ।

दीक्षांत सह सम्मान समारोह एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत गीत नृत्य एवं भाषण से अभिभावक हुए गदगद 4वहीं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मीनाक्षी कुमारी, रिया, काजल, प्रिया सृष्टि,खुशी,डिमडिम खुश्बू , साहावान को पुरस्कृत किया गया ।मौके पर स्वीकृति कुमारी,इंद्रदेव महतो,राहुल रजक,अभिनव कुमार,राजीव कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण महिला तथा गणमान्यजन मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article