जदयू सांसद देवेश ठाकुर के पक्ष में खड़े हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बोले उन्होंने सबकी मदद की, बावजूद उन्हें यादव और मुस्लिमों का वोट नहीं मिला तो उन्हें दुःख हुआ

 

डीएनबी भारत डेस्क

जदयू नेता और सीतामढ़ी से नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर राज्य में सियासी खलबली मची हुई है। एक तरफ जहां विपक्ष उनके बयान पर हमलावर है तो दूसरी तरफ उनके अपने और सहयोगी दलों में भी कुछ नेताओं ने विरोध जताया है। सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयानों का केंद्रीय मंत्री एवं बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने समर्थन किया है और कहा कि उन्होंने अपने दिल की भावना को व्यक्त किया है।

Midlle News Content

गिरिराज सिंह ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी पीड़ा बताई है। वह इतने वर्षों से एमएलसी थे और उनके पास आने वाले लोगों के पास चांद, क्रॉस, ओम हर कुछ था लेकिन उन्होंने बिना सबकी मदद की। बावजूद इसके उन्हें यादव और मुस्लिमों का वोट नहीं मिला तो उन्हें दुःख हुआ। गिरिराज सिंह ने कहा कि मुझे भी मुसलमान वोट नहीं देते हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं हर तबके के लोगों के लिए होता है। योजनाओं के तहत विकास किसी की जाति या धर्म देख कर नहीं की जाती है बावजूद इसके मुसलमानों ने यह तय किया है कि वे मुझे वोट नहीं देंगे, आखिर क्यों? यह एक सोची समझी राजनीति है। यह देश में गजवा-ए-हिन्द लाने का एक प्रयास है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -