दौलतपुर कोठी पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के जुर्म में अंग्रेजों की गोली से बलिदान हुए मेघौल के राधा प्रसाद सिंह व राम जीवन झा

आजदी के जंग में 24 अगस्त 1942 को मेघौल गांव के राधा व रामजीवन हुए थे बलिदान ,आजादी के 76 वर्ष बाद भी अधुरा है आदर्श गांव का सपना। बलिदानियों के शव पर वोट की राजनीति करते रहे हैं नेता- शहीद कुमार।

डीएनबी भारत डेस्क

24 अगस्त 1942 को स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान अंग्रेजों की गोलियों से बलिदान हुए थे खोदावंदपुर प्रखण्ड के मेघौल ग्राम निवासी राधा प्रसाद सिंह और राम जीवन झा। कृतज्ञ राष्ट्र अपने दोनो बलिदानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है। आज अपने मिट्टी के दोनों बलिदान पर मेघौल गांव और बेगूसराय जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। मेघौल और बेगूसराय ही क्यों- माँ भारती के आरती में अपना सबकुछ देश के लिए बलिदान कर देने वाले अपने ऐसे तमाम सपूतो पर पूरे भारतवर्ष को गर्व है।

बलिदानी की दास्तान- स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान:-

भारतवर्ष अंग्रेजों के गुलामी की जंजीर में जकड़ा हुआ था। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं अन्य नेताओं के नेतृत्व में भारत स्वतंत्रता आन्दोलन अपने परवान पर था। सन 1942 में गांधी जी ने पूर्ण स्वराज का नारा दिया और देशवाशियो से इस आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया था। देश इसे 42 के अगस्त क्रंति के नाम से जानती है। अगस्त क्रांति के दौरान ही 21 अगस्त 1942 ईस्वी को मेघौल गांव के आंदोलनकरी स्व गणेश दत्त शर्मा, कैलाशपति सिंह बिहारी, बलदेव प्रसाद सिंह ,जिले के प्रख्यात अधिवक्ता रहे रामाधीन प्रसाद सिंह हर्षित नारायण सिंह ,बिंदेश्वरी मिश्र, लक्ष्मीकांत झा आचार्य, रामेश्वर चौधरी, यदुंदन सिंह, राजवंशी सिंह , रामपदारथ सिंह, के नेतृत्व में आंदोलन करियो का जत्था तत्कालीन चेरियाबरियारपुर थाना पहुचकर बगावत का बिगुल फूक दिया था।

इसके कारण वहाँ के पुलिस कर्मी भाग कर बेगुसराय में शरण लिया था।अगले दिन 22 अगस्त 1942 को इन आंदोलन कारिर्यो का जत्था वर्तमान समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना पहुंचकर तोड़ फोड़ किया था और वहाँ के थाना कर्मियो को भी थाना पर से भागने के लिए बिबस कर दिया।थाना के बाद आंदोलन करी का यह जत्था रोसड़ा रेलवे स्टेशन पहुँचा। स्टेशन भवन में तालाबंदी कर रेल पटरियों एवं टेलीफोन तार को उखाड़ना और तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया। रोसड़ा स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन के बाद लौटने के क्रम में रोसड़ा डाक घर मे तोड़ फोड़ करते हुए आन्दोलन करियो का यह जत्था निलकोठी दौलतपुर पहुँचा। दौलतपुर कोठी के अंग्रेज कोठीवाल सी0जी0एटकिन्स की अनुपस्थिति में उनकी मेम साहिबा को इन आंदोलनों करियो ने जबरन खादी का साड़ी पहना दिया और सिर पर गांधी टोपी पहनने को मजबूर कर दिया।

वहाँ कोठी पर तिरंगा फहरा दिया। इस घटना से आक्रोशित कोठीवाल सी0 जी एटकिंसन अगले दिन 24 अगस्त 1942 को अंग्रेजी और बलूच पलटन के साथ समस्तीपुर से मेंघौल गांव आ धमका। कोठीवाल ने अपने पलटन को आदेश दिया कि पूरे मेंघौल गांव में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दो। जो आग बुझाने का प्रयास करें उसको देखते ही गोल मार दो। सी0 जी0 एटकिन्स के आदेश पर अंग्रेजी पलटन ने मेघौल गांव में पेट्रोल छिड़कर आग लगाना शुरू कर दिया। लोग घरवार छोड़कर बहियार में छिप गए।मेघौल धु धु कर जलने लगा। इस दौरान सी0 जी0 एटकिन्स ने आंदोलनकरियो के नेता कैलाशपति सिंह बिहारी को ख़ोजते उनके घर पहुंच गया। वहाँ मौजूद उनके छोटे भाई राधा प्रसाद सिंह को पकड़कर उनसे कैलाशपति सिंह बिहारी के बारे में पूछा । कुछ भी बताने से इनकार करने पर अंग्रेजी पलटन ने राधा प्रसाद सिंह को जूतो के बुटो और कोड़ो, संगिनो से मारकर  कर लहू लुहान कर दिया।

उसके बाद कोठीवाल सी0 जी0 एटीन्स के आदेश पर उन्हें गोली मार दिया गया, जिससे राधा प्रसाद सिंह बलिदान हो गये। इसी दौरान एक घर के छप्पर में लगी आग को बुझा रहे गांव के ही एक भांजा रामजीवन झा को भी गोरी पलटन ने गोली मार दी, वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राम जीवन झा को इलाज के लिए लोगो ने बेगुसराय पहुंचाया। जहाँ इलाज नही होने के कारण वह भी बलिदान हो गये। उनका दाह संस्कार भी मटिहानी प्रखण्ड के रामदीरी गांव में गंगा नदी के तट पर किया गया। इस शव यात्रा में बेगुसराय जिले के प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी सरयुग प्रसाद सिंह, छट्ठू सिंह ,रामाधीन सिंह सहित इलाके के हजारो लोगो ने इन वीर बलिदानियों के शव पर तिरंगा देकर अपनी अंतिम विदाई दी थी। इतना ही नही अंग्रेजी पलटन ने मेघौल निवासी गंगा साह की 11 वर्षीय बुआ रामवती देवी को गोली मार दिया। गोली बांह में लगी, जिससे वह घायल हो गयी।

स्वतंत्रता आन्दोलन का तीर्थ स्थल व क्रांति वीरो का प्रेरणा केंद्र बना मेघौल-

स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभने वाले अपना सर्वस्व निछावर करने वाले बलिदानी राधाप्रसाद सिंह और रामजीवन झा की स्मृति में ग्रमीणों ने बलिदानी राधाजीवन स्मारक बनवाया जहाँ प्रख्यात समाजवादी नेता लोक नायक जय प्रकाश नारायण ने अपनी पत्नी प्रभावतिदेवी के साथ मेघौल स्थित बलिदानी स्मारक पर अपना शीश झुकाया। यहां की मिट्टी का तिलक अपने माथे से लगा कर अपने आप को गौरवान्वित किया।

Midlle News Content

बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह प्रख्यात समाजवाद के जनक डॉ राम मनोहर लोहिया प्रसिद्ध समाजवादी नेता रामचरित्र प्रसाद सिंह कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह जैसे दर्जनों नेताओ और स्वतंत्रता सेनानियों ने मेंघौल की धरती पर आकर उन बलिदानियों के चरणो में अपना शीश झुकाया और राष्ट्रप्रेम व देश की सेवा का प्रेरणा ग्रहण किया। आज भी यह शहादत स्थल युवाओ का प्रेरणा स्रोत है। इलाके में होने वाला हर राष्ट्रीय एवं राजनीतिक कार्यक्रम में आनेवाले अतिथि मेंघौल के इस बलिदानी स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने व तिरंगा को सैलूट करने के बाद ही कार्यक्रम की शुरूआत करते है।

बलिदानी का परिवार :-

बलिदानी राधप्रसाद सिंह के बलिदान के वक्त इनकी पत्नी तीन माह की गर्भवती थी । बलिदान के छह माह बाद इनकी पत्नी ने एक पुत्र को जन्म दिया जिनका नाम शहीद रखा गया। शहीद प्रसाद सिंह का एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में पहचान है। इनके परिवार मे पत्नी के अलावे दो पुत्र रंजीत कुमार उर्फ मुरारी सिंह एवं लाल बाबू सिंह और दो पुत्री टुन्नी एवं शोभा के अलावे पुत्रवधू पोता पोती से भरा पूरा परिवार है। जो मेघौल स्थित अपने पैतृक आवास में रह रहा है । जबकि रामजीवन झा दरभंगा जिले के पोखराम ग्राम के रहने वाले थे। मेघौल में अपने मामा स्व पंडित दारगेश्वर मिश्र के यहाँ स्थाई तौर पर रहते थे। जो बलिदान हो गए। इनके पैतृक गाँव दरभंगा के पोखराम में भी इनका स्मारक स्थापित है। बलिदानी राधा सिंह के कहते हैं बलिदानियों के स्वजन:-

अपने पिता के बलिदान राधा प्रसाद सिंह के एक मात्र पुत्र शहीद कुमार सिंह कहते हैं कि पिता के बलिदान होने पर मुझे गर्व है, उन्होंने मां भारती के लिये अपने आप को कुर्बान किया। लेकिन जिस उदेश्य के लिए मेरे पिता बलिदान हुए आजादी के 76 वर्ष बाद भी वह सपना साकार नहीं हो सका है, जिसका मुझको अपसोस है। शासन से आक्रोश भी है। हमे राजनीतिक आजादी तो मिला है सामाजिक और आर्थिक आजादी अब भी बांकी है।अंग्रेज तो भाग गया। अंग्रेजियत आज भी स्थापित है।देश के युवाओ को एकजुट होकर इंक्लाप बोलने की जरूरत है। ताकि बलिदानियो के सोच का आजाद भारत हमको मिल सके ।

कहते है ग्रमीण:-

मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, डॉ अवधेश कुमार ललन, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर चौधरी, अरुण कुमार मिश्रा, अश्विनी प्रसाद सिंह, मोहन प्रसाद सिंह, नंदकिशोर प्रसाद सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 76वर्ष बाद भी बलिदानियों की धरती मेघौल विकास से कोसों दूर है। बलिदानियों के गांव को आदर्श गांव बनाने का सपना आज भी अधूरा है। मेघौल की शैक्षणिक संस्थानएं दम तोड़ रही है। गांव में तीन तीन प्लस टू विद्यालय हैं, जो शिक्षक विहिन हैं, बैंच डेस्क के अभाव में बच्चे दरी पर बैठने को मजबूर हैं। एक डिग्री कॉलेज की स्थापना निहायत की जरुरी है।

ग्रामीण बताते हैं हमें अपने लिए कुछ नहीं चाहिए, सार्वजनिक हित की बातें हमारे खुन में हैं, हम उसके लिए मरते दम तक संघर्ष करते रहेगें.

बलिदानियों पर है गर्व:-

अपने गांव के लाल अमर सेनानियों के बलिदान पर हमें गर्व है। यह बलिदान  युवाओं को देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा देती है। प्रत्येक वर्ष आज के दिन  24 अगस्त को स्मारक पर  श्रद्धांजलि व संकल्प समारोह आयोजित कर हम  उन्हें  याद करते हुए गौरवान्वित महसूस करते है। यहां से हमे राष्ट्र की बलिवेदी पर मरमिटने की प्रेरणा मिलती है मिलता रहेगा, जय हिन्द, जय भारत

बेगूसराय खोदावंदपुर सवादाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -