डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में ताड़ी उतारने के दौरान ताड़ के पेड़ पर से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गई। घटना साहेवपुरकमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की है। मृतक मजदूर की पहचान सनहा गांव के रहने वाले रंजीत चौधरी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि आज सुबह तार पर तारी उतारने के लिए गया था अचानक ताड़ के पेड़ पर से नीचे गिर गया। जिससे उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा यह सूचना मिला कि रंजीत चौधरी तार के पेड़ पर से गिरने से मौत हो गई। वही इस मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया एवं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना साहेवपुरकमाल थाना पुलिस को दी मौके पर साहेबपुरकमाल थाना के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रंजीत चौधरी तारी का व्यवसाय करता था और इसी व्यवसाय से पूरे परिवार को भरण-पोषण करता था।
बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)