समस्तीपुर प्रमंडल समस्तीपुर डाक अधीक्षक के नेतृत्व में ‘मेरा माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

DNB BHARAT DESK

इस अभियान को सफल बनाने में सभी डाक कर्मचारियों सहित शाखा डाकघर के कर्मचारियों की भूमिका अहम है !

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर प्रमंडल समस्तीपुर के भारतीय डाक विभाग के डाक अधीक्षक राजीव कुमार के द्वारा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पूरे प्रमंडल में देश एवं शहीदों के लिए प्रत्येक गांव से डाकघर के कर्मचारियों द्वारा गांव से मिट्टी एवं चावल एकत्र करने का कार्यक्रम की शुरुआत की गई ! सभी गांव से देश एवं शहीदों के सम्मान में यह कार्य जारी है इसमें इस प्रमंडल के सभी डाक कर्मचारी शामिल हैं !

मौके पर उपस्थित डाक अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत के वीरों को नमन करने एवं देश के सम्मान में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत डाक विभाग गांव से मिट्टी एवं चावल एकत्रित कर रही है,इस अभियान को सफल बनाने में सभी डाक कर्मचारियों सहित शाखा डाकघर के कर्मचारियों की भूमिका अहम है !

समस्तीपुर प्रमंडल समस्तीपुर डाक अधीक्षक के नेतृत्व में ‘मेरा माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन 2अंत में नेशनल यूनियन ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर प्रमंडल के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम भारतीय अखंडता का प्रतीक है,शहर से लेकर गांव तक प्रत्येक घर की एक मुट्ठी माटी कलश में एकत्रित की जा रही है !

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article