समस्तीपुर: डाक अधीक्षक के नेतृत्व में डाक चौपाल का किया गया आयोजन

 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के परियोजना प्रबंधक डॉ रविंद्र कुमार तिवारी,जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभारी श्री आर एस झा,एवं तीनों प्रतिष्ठान के सभी कर्मचारी गण को डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर के पूसा प्रखंड के अंतर्गत उप डाकघर बिरौली रूरल इंस्टीट्यूट समस्तीपुर के प्रांगण में डाक अधीक्षक श्री दिनेश साह जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डाक चौपाल का आयोजन किया गया । डाक चौपाल के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिरौली महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती डॉक्टर गीतका जी को डाक अधीक्षक के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया।

Midlle News Content

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के परियोजना प्रबंधक डॉ रविंद्र कुमार तिवारी,जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभारी श्री आर एस झा,एवं तीनों प्रतिष्ठान के सभी कर्मचारी गण को डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया,साथ ही ठहरा पंचायत के सरपंच श्रीमती को शाखा डाकपाल अनिता कुमारी के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया !

कार्यक्रम के अध्यक्ष सह डाक अधीक्षक श्री दिनेश शाह ने डाक चौपाल के दौरान डाक विभाग के सभी योजना सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाता, आर डी खाता,महिला सम्मान बचत पत्र,आर पी एल आई,पी आई,डीबीटी स्कीम, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इत्यादि सभी सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। डाक चौपाल में पच्चीस सुकन्या खाता का पासबुक मंचासीन अतिथियों के कर कमलों द्वारा लाभुक को दिया गया।

मंच का संचालन नेशनल यूनियन ग्रामीण डाक सेवक संघ समस्तीपुर के सचिव राकेश कुमार ने किया ! कार्यक्रम का संचालन बीपीएम गुलाब प्रसाद द्वारा किया गया।मौके पर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार, उप डाकपाल अनिल कुमार राम ,एमटीएस राकेश कुमार,आंगनबाड़ी सेविका शकुंतला देवी,अनीता देवी जीविका दीदी नीलम सिन्हा, सुरमाला कुमारी, वार्ड पंच मनोज कुमार सिंह, सभी शाखा डाकघर के कर्मचारियों सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -