डीएनबी भारत डेस्क
एमआरडी कॉलेज मेघौल में विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा द्वारा राशि से अनुसंशित साइकिल सेड का निर्माण वर्षो से अधूरा पड़ा है तथा राशि की निकासी अभिकर्ता द्वारा कर ली गई। साइकिल शेड का निर्माण अधूरा रहने के कारण योजनाओ का लाभ छात्र छात्राओं को नही मिल रहा है। रैम्प नही बनने से दिव्यांग छात्र छात्रा ट्रायसाइकिल शेड के अंदर नहीं लगा पाते हैं जबकि प्राकलन में दिव्यांगजनो के सुविधा हेतु रैम्प बनाना तय था। एक निश्चित स्थान पर साइकिल नही लगाने की व्यवस्था नही होने के कारण कई बार साइकिल चोरी की घटना हो चुकी है।
प्रभारी प्राचार्य अशोक चौधरी ने बताया कि छात्रों की आवश्यकता को देखते हुए विधान पार्षद के द्वारा महाविद्यालय में साइकिल शेड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसका शिलान्यास पार्षद डॉ मदन मोहन झा द्वारा नवम्बर 19 में किया गया था। मौके पर तत्कालीन विधायक बेगूसराय अमिता भूषण और जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष अर्जुन सिंह मौजूद थे। शिलान्यास के लगभग करीब साढ़े चार वर्ष बीत जाने के बावजूद अभिकर्ता द्वारा योजना को पूरा नही किया गया है, जबकि प्राप्त जानकारी अनुसार योजना को सारी राशि की निकासी अभिकर्ता द्वारा कर ली गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से लंबित साइकिल शेड निर्माण पूरा करने का मांग किया है।
खोदावंदपुर, बेगूसराय से नितेश कुमार