अवैध महुआ शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई बेगूसराय उत्पाद विभाग की टीम पर लोगों ने किया हमला

0

थानाध्यक्ष बेगूसराय खुशबू कुमारी ने बताया कि जैसे ही छापेमारी शुरू की गई लोगों ने प्रतिरोध करना शुरू किया और पुलिस बल पर हमला कर दिया ।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय में बीती रात अवैध महुआ शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया और उत्पाद विभाग की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इस हमले में पुलिस के 3 जवान भी घायल हुए हैं। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है। बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि हरदिया गांव में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से तारी एवं महुआ शराब का कारोबार किया जाता है। इसी सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी जहां सर्वप्रथम लोगों ने लाठी-डंडे एवं पत्थर से हमला कर दिया। बाद में उत्पाद विभाग की टीम ने अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाकर दुबारा उक्त जगह पर छापेमारी की और लगभग 350 लीटर अवैध तारी बरामद की गई जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। उत्पात थाना अध्यक्ष बेगूसराय खुशबू कुमारी ने बताया कि जैसे ही छापेमारी शुरू की गई लोगों ने प्रतिरोध करना शुरू किया और पुलिस बल पर हमला कर दिया । वही उत्पाद निरीक्षक प्रणेश कुमार ने कहा है यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी और हमलावरों को चिन्हित किया गया है जिन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह लोग हमलावर हैं और पुलिस भी अवैध तारी को नष्ट कर रही है ।

बेगूसराय,संवादाता सुमित कुमार बबलू

 

- Sponsored -

- Sponsored -