नालंदा को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में सहकारिता के जनक स्वर्गीय अयोध्या बाबू की मनाई गई 33 वी पुण्यतिथि

नालंदा केंद्रीय सहकारी बैंक बिहार शरीफ के प्रांगण में श्रद्धांजलि समारोह का किया गया आयोजन

गन्यमान लोगो ने दी श्रद्धांजलि,जेडीयू एमएलए डॉक्टर जितेंद्र कुमार रहे मौजूद

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-सहकारिता के जनक एवं अस्थावां के पूर्व विधायक स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद की 33 वीं पुण्यतिथि के मौके पर नालंदा केंद्रीय सहकारी बैंक बिहार शरीफ के प्रांगण में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नालंदा जिले से स्वर्गीय अयोध्या बाबू को मानने वाले एवं उनके पद चिन्हों पर चलने वाले हजारों लोग उपस्थित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

इस श्रद्धांजलि सभा के मौके पर जदयू के अस्थावां विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा कि स्वर्गीय अयोध्या बाबू हमेशा रचनात्मक सृजनात्मक और सकारात्मक सोच रखते थे।हमेशा सभी वर्ग समुदाय को एक सूत्र में जोड़कर एक बेहतरीन एवं खुशनुमा समाज का निर्माण किया। सहकारिता के क्षेत्र में उनके किए गए कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

वही कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने फ्लोर टेस्ट के सवाल पर कहा की जदयू के सभी 45 विधायकों छोड़ जेडीयू के एक कार्यकर्ता को कोई भी हिला नहीं सकता है। बल्कि महागठबंधन के कई नेता हमारे संपर्क में है। बस 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट होने की दे रही है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -