समस्तीपुर में रेल पुलिस ने तीन कुली को लिया हिरासत में, कुलियों ने किया डीआरएम का घेराव

0

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री का सामान बाहर ला रहे तीन कुली को रेल पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तीन कुली के पुलिस के द्वारा हिरासत में लेने के बाद रेल पुलिस कार्यालय में कुली जमा हो गए और हंगामा करने लगे बाद में फिर सभी कुली एकसाथ होकर डीआरएम कार्यालय का भी घेराव किया। दरअसल रेल पुलिस का कहना है कि समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर निकास द्वार पर तीनों कुली को बैग में अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है जबकि कुली का कहना है कि गंगा सागर एक्सप्रेस से आए एक यात्री का बैग तीनों कुली लेकर बाहर निकल रहे थे। तभी निकास द्वार पर जांच के क्रम में बैग से शराब की बोतलें निकली।

Midlle News Content

बैग जांच के दौरान ही अवैध शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने कुलियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद एक एक कर कुली रेल थाने में जुटने लगे और अपने साथी कुली को रिहा करने की मांग करने लगे। पुलिस के द्वारा उक्त कुली को रिहा नहीं करने के उपरांत कुलियों ने हंगामा शुरू कर दिया और फिर डीआरएम कार्यालय का घेराव कर कुलियों की रिहाई की मांग की।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

- Sponsored -

- Sponsored -