डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर अंचल कार्यालय वर्तमान में प्रभारी सीओ के सहारे चलाया जा रहा है। छौड़ाही के अंचलाधिकारी को खोदावंदपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं। प्रभार मिलने के बावजूद अंचलाधिकारी खोदावंदपुर अंचल कार्यालय में बैठना,लोगों की समस्याओं को सुनना और निदान करने के लिए कदम उठाना मुनासिब नहीं समझा रहे हैं। समस्या देखना तो दुर कार्यालय आना भी उचित नहीं समझ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंचलाधिकारी के अनुपस्थित रहने से राजस्व संबंधी विभिन्न कार्यों के निष्पादन हेतु अंचल कार्यालय पहुंचने वाली आम जनता निराश होकर बैरंग वापस अपने घर को लौट रहे है।
आम जनों की शिकायत पर दैनिक अखबार कि टीम ने मंगलवार की दोपहर जब अंचल कार्यालय खोदावंदपुर का निरीक्षण किया तो अंचलाधिकारी का कक्षा खुला हुआ था,लेकिन कुर्सी खाली था। पूछने पर लोगों ने बताया कि साहब आज नहीं आए हैं। अंचल नजारत में भी ताला लगा हुआ था। अंचल कार्यालय खुला था जिसमें प्रधान सहायक एवं कुछ कर्मी मौजूद थे। सीओ साहब के खोदावंदपुर अंचल कार्यालय में नहीं बैठने से बाबू लोग भी अपने मन मर्जी से काम करते हैं ।कोई किसी का सुनने वाला नहीं है। वही मेघौल निवासी अमित आनंद ने बताया कि दाखिल खारिज मामले का नकल लेने के लिए आए थे। लेकिन एक माह से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं बावजूद हमें आज तक नकल नहीं मिल सका है। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड नाजिर साहब के रूप में है वह आएंगे तब होगा।
बाबू लोग चला देते हैं काम नहीं करते हैं। सोचते हैं सी ओ साहब से मिलेंगे , सब मिलते नहीं है ऑफिस आते ही नहीं है तो मिलेंगे कहां से। मेघौल की ही डॉक्टर रंजना कुमारी जो विधवा है पिछले 1 वर्ष से नापीके लिए अंचल कार्यालय का चक्कर काट रही है ।एन आर रसीद कटा हुआ है उनका नापीनहीं हो रहा है ।बताती है एक बार साहब से बात करवाए थे कहे थे आएंगे कार्यालय 6 तारीख को आते ही नहीं है ।बाबू लोग कहते हैं साहब से मिलिए ।सीओ साहब आते नहीं हैं किस से फरियाद करेंगे कि हमारा सर काम हो जाय । यह तो एक बानगी है दर्जनों फरियादी इस तरह के समस्या लेकर अंचल कार्यालय आते हैं काम नहीं होता है निराश होकर अंचल कार्यालय से लौट रहे हैं ।
बताते चलें कि खोदाबंदपुर की अंचलाधिकारी वर्तमान में मातृत्व अवकाश में चल रही है और छौडांहीके अंचल अधिकारी को खोदावंदपुर का अतिरिक्त प्रभारदिया गया है ।प्रभारी अंचल अधिकारी के कार्यालय नहीं आने से जनता को काफी परेशानी हो रहा है। जिलाधिकारी को तुरंत इस मामले में संज्ञान लेकर पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। प्रखंड के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि जब तक यह अंचल प्रभार में है। सप्ताह में किस दिन सीओ उपलब्ध रहेंगे उसका रोस्टर क्लियर किया जाए। ताकि जनता उसी दिन अंचल संबंधी कार्यों के लिए अंचल कार्यालय आवे ।जिस दिन सीओ साहब से मुलाकात हो और अपनी बातों को उनके समक्ष रख सके। अपनी समस्या का समाधान करवा सके।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट