सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से पहुंचे रहूई प्रखंड के खिरौना गांव, स्वर्गीय केशो सिंह के श्राद्धकर्म में की शिरकत, सांसद कौशलेंद्र कुमार रहे मौजूद

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सड़क मार्ग से अपने कर्मभूमि रहूई प्रखंड पहुंचे। जहां उन्होंने अपने पार्टी के सबसे पुराने नेता स्वर्गीय केशो सिंह के श्राद्धक्रम में शिरकत की। आपको बता दें कि स्वर्गीय केशो सिंह समता पार्टी के जमाने से ही पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम किया है।

सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से पहुंचे रहूई प्रखंड के खिरौना गांव, स्वर्गीय केशो सिंह के श्राद्धकर्म में की शिरकत, सांसद कौशलेंद्र कुमार रहे मौजूद 2यही वजह है कि स्वर्गीय केशो सिंह नीतीश कुमार के काफी करीबी नेता में से एक थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव खिरौना पहुंचे।

सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से पहुंचे रहूई प्रखंड के खिरौना गांव, स्वर्गीय केशो सिंह के श्राद्धकर्म में की शिरकत, सांसद कौशलेंद्र कुमार रहे मौजूद 3जहां उन्होंने उनके तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित कर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दिया। इस मौके पर नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार अस्थावां के जदयू विधायक डॉक्टर जितेंद्र पूर्व विधायक चंद्रसेन जेडीयू नेता रंजीत कुमार,राकेश मुखिया भवानी सिंह मौजूद रहे।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article