मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना- डीएम बेगूसराय

बैठक के दौरान डीएम रोशन कुशवाहा के उपस्थित पदाधिकारियों को कार्य सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक के दौरान डीएम रोशन कुशवाहा के उपस्थित पदाधिकारियों को कार्य सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएनबी भारत डेस्क 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने शनिवार को कारगिल विजय सभा भवन में पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नली पक्कीकरण योजना, मुख्मंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, पंचायत सरकार भवन, कुआं जीर्णोद्धार, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना, प्रदहवीं वित्त आयोग से प्राप्त राशि की व्यय स्थिति, षष्ठम राज्य वित्त आयोग मद से संचालित योजनाओं, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन एवं हस्तातरण, ऑडिट आदि से संबधित मामलों की समीक्षा की।

समीक्षा के क्रम में डीएम बेगूसराय ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना को राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना बताते हुए उससे संबधित कार्यों को अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने प्रखंडवार सोलर लाईट की समीक्षा के क्रम में बेगूसराय प्रखंड अंतर्गत चांदपुरा एवं सांख पंचायतों में इस योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग नहीं करने तथा सरकारी कार्य में बाधित पहुंचाने के कारण संबंधित मुखिया के विरुद्ध पंचायती राज अधिनियम, 2005 की धारा-18 (5) के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित मुखिया को पदमुक्त करने हेतु विभाग को अनुशंसित करने का निर्देश दिया गया।

तेघड़ा प्रखण्ड धनकौल पंचायत मुखिया के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा

इससे पूर्व भी इस योजना में अपेक्षित सहयोग नहीं करने के कारण तेघड़ा प्रखंड के धनकौल पंचायत के मुखिया के विरूद्ध धारा-18 (5) के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है। इसी क्रम में उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी मुखिया द्वारा इन योजनाओं में विभागीय निर्देशानुसार कार्यकारी एजेंसी को ससमय राशि भुगतान नहीं किया जाता है अथवा राशि विचलन कर अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है तो तत्काल ऐसे पंचायतों का बैंक खाता होल्ड करना सुनिश्चित करें।

Midlle News Content

उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाईट योजना अंतर्गत बछवाडा, भगवानपुर, छौड़ाही, खोदावंदपुर तथा मंसूरचक में शून्य उपलब्धि पर कार्यकारी एजेंसी एमएस लॉर्डस मार्क इंडस्ट्रीज प्रा. लिमिटेड का विभागीय निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के कारण विभाग को प्रतिवेदित करने का निर्देश देने के साथ-साथ एजेंसी प्रतिनिधि को कार्यशैली में सुधार करने तथा उनके द्वारा बताए गए टाइमलाइन तक इन सभी प्रखंडों के चिन्हित वार्डो में कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

निर्धारित टाईमलाइन तक कार्य नहीं होने की स्थिति में विभागीय निर्देशानुसार, अन्य एजेंसी से कार्य कराने का संबंध में भी जिला पंचायती राज पादधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसी प्रकार, बलिया, मटिहानी, साहेबपुरकमाल एवं शाम्हों में भी शून्य उपलब्धि पर कार्यकारी एजेंसी ई शार्प सोलर सॉल्यूशन प्रा. लिमिटेड के प्रतिनिधि से पृच्छा करने पर बताया गया कि 20 मई, 2023 तक संबंधित वार्डो में सोलर लाईट अधिष्ठापन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

डीएम बेगूसराय द्वारा शेष प्रखंडों में भी लंबित कार्यों को भी अविलंब पूर्ण करने तथा इसकी क्रियाशीलता को बरकरार रखने के संबंध में भी निर्देशित किया। ध्यातव्य हो इस योजना के तहत जिले के 217 पंचायतों के 868 वार्डो में कुल 8680 सोलर लाइट अधिष्ठापन के लक्ष्य के विरुद्ध कार्याकारी एजेंसियों द्वारा अब तक कुल 2820 सोलर लाइट अधिष्ठापित किया गया है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नली पक्कीकरण योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले प्रखंडों यथा छौड़ाही, गढ़पुरा, मंसूरचक एवं शाम्हो को छोड़कर अन्य सभी प्रखंडों के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को अगले 15 दिनों के अंदर लंबित कार्यों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी पंचायत में राशि निकासी के बाद भी आवश्यक कार्य नहीं किया गया है तो संबंधित जन प्रतिनिधियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अब तक निर्मित पंचायत सरकार भवनों के क्रियाशीलता की भी समीक्षा की तथा संबंधित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों को चिन्हित कमियों को दूर कराते हुए क्रियाशील करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कुआं जीर्णोद्धार से संबधित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में भी लंबित कार्यों अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया।

इस योजना के तहत जिले में अब तक कुल 790 योजनाओं के विरुद्ध कुल 773 योजनाओं में कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमें से अब तक कुल 612 योजनाएं पूर्ण हुई है। समीक्षा के क्रम में, प्रदहवीं वित आयोग से प्राप्त राशि की व्यय स्थिति, षष्ठम राज्य वित्त आयोग मद से संचालित योजनाओं, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन एवं हस्तातंरण, ऑडिट आदि से संबधित विषयों की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार सहित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं ग्रामीण सोलर लाईट अधिष्ठापन हेतु चयनित कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -