बेगूसराय में बाइक सवार दो चैन स्नेचर को लोगों ने पकड़ कर किया जमकर की धुनाई, फिर किया पुलिस के हवाले
मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौडा धर्मदेव चौक के समीप की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में आज एक बार फिर मोब लिंचिंग जैसी वारदात होते होते उस वक्त बच गई जब एक बाइक पर सवार दो चैन स्नेचर को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी लाठी डंडे तथा बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी। पूरा मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौडा धर्मदेव चौक के समीप की है। जहां आक्रोशित लोगों ने दोनों बाइक सवार को पिटाई करने के बाद भी छोड़ने को तैयार नहीं थे.पीड़ित युवक की पहचान सुरेश शाह एवं कन्हैया कुमार के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कि आज रचीयाही के रहने वाले दंपति हरिश्चंद्र राय एवं किरण कुमारी बाइक से कहीं जा रहे थे इसी क्रम में गौड़ा के धर्मदेव चौक के नजदीक बाइक पर ही सवार दो युवक पहुंच गए और महिला के गले से चेन तथा बाली को खींच लिया। लेकिन इसी बीच महिला के चिल्लाने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और खदेड़ कर दोनों युवक को पकड़ लिया। फिर क्या था भीड़ ने कानून हाथ में लेते हुए दोनों युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
गनीमत रही कि वहां पर मौजूद कुछ प्रबुद्ध लोगों के द्वारा तेघड़ा थाने को उक्त घटना की सूचना दी गई। तत्पश्चात तेघड़ा की पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह दोनों युवक को अपने हिरासत में लिया और फिर उसकी जान बच सकी। हालांकि पुलिस की हिरासत में आने के बावजूद भी लोग युवक के साथ मारपीट का प्रयास कर रहे थे। लेकिन तेघरा थाने की पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए दोनों चेन स्नैचर से पूछताछ कर रही है। देखा जाए तो हाल के दिनों में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिसमें की छिनतई करने वालों के हौसले बुलंद हैं और लगातार अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लगातार ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद एक बार फिर पुलिस पर एवं गश्ती पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
हालांकि बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया था साथ ही साथ अगर कभी ऐसी घटनाएं सामने आती है तो तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर करवाई शुरू कर देती है। वही एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया की युवक को गिरफ्तार किया गया है और कडी से कडी कार्रवाई की जायेगी।
डीएनबी भारत डेस्क