चौदह दिनों से आन्दोलन कर रहे एम्बुलेंस चालक ने तेघड़ा विधायक को मांग पत्र सौंपते हुए विभिन्न समस्याओं से राज्य स्वास्थ्य समिति पटना, बिहार सरकार द्वारा कराया जाए – रामानन्द

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला में संचालित 102 एम्बुलेंस कर्मियों ने विगत पांच जून से लगातार धरना-प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। इसी सिलसिले में आंदोलन के चौदहवें दिन मंगलवार को बेगूसराय जिले की वारदोली की धरती बीहट पहूंच स्थानीय तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह से मिलकर अपनी समस्याओं को रखते हुए अपनी 4 सूत्री मांगों से भरा मांग पत्र सौंपा। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के बैनर तले विगत पांच जून से बेमियादी हड़ताल पर बैठे एम्बुलेंस कर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं।

एम्बुलेंस कर्मियों के शिष्टमंडल सदस्यों ने 4 सूत्री मांगों को लेकर हमें मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्रों से संबंधित जानकारी देते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि एम्बुलेंस कर्मियों का मांग जायज है। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस कर्मियों का पहला मांग है कि बिहार में एम्बुलेंस का संचालन राज्य स्वास्थ्य समिति पटना बिहार सरकार द्वारा कराया जाए। कहा उनका दुसरी मांगें यह है कि बिहार में संचालित 102 एम्बुलेंस के चालक एवं ईएमटी को श्रम अधिनियम के तहत निर्धारित वेतन और अन्य सभी सुविधाएं दी जाए। तीसरी मांगों को रखते हुए कहा कि बिहार में एम्बुलेंस कर्मियों को दस लाख का बीमा कराया जाए।

Midlle News Content

एम्बुलेंस कर्मियों के चौथे मांगों को रखते हुए कहा कि सभी एम्बुलेंस कर्मियों को मिलने वाली मानदेय का पे स्लीप हर माह दिया जाए। उन्होंने कहा इस संबंध में डीएम बेगूसराय से बात करना चाहा पर डीएम के जिले से बाहर रहने कारण बातें नहीं हुई है। जिले में डीएम बेगूसराय के आते ही मामले की गम्भीरता को देखते हुए वार्ता किया जाएगा। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष रामानन्द कुमार ने कहा कि बिहार में संचालित एम्बुलेंस के कर्मियों ने वैश्विक महामारी कोवीड -19 काल एवं अन्य सभी विपरीत परिस्थितियों का सामना कर अपने जान व परिवार का जीवन का प्रवाह किए बगैर निर्बाध रूप से सेवा दिया।

पर एम्बुलेंस कर्मियों को सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-2018 तक पूर्व में राज्य स्वास्थ्य समिति पटना बिहार सरकार द्वारा एम्बुलेंस का संचालन किया गया है।उसी प्रकार से वर्तमान में 102 एम्बुलेंस का संचालन कराने में अक्षम साबित हो रही पीडीपीएल कम्पनी से वापस लेते हुए सीधे तौर पर राज्य स्वास्थ्य समिति पटना बिहार सरकार द्वारा एम्बुलेंस का संचालन तत्काल प्रभाव से किया जाना चाहिए।

बिहार में एम्बुलेंस सेवा व्यवस्था संचालित रहने से बिहार समेत देश के नागरिकों ,इमरजेंसी पेसेंटों , प्रसुता और अन्य सभी प्रकार के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलता है और इससे दस हजार एम्बुलेंस कर्मियों को रोजगार मिल रहा है। मौके पर शिष्टमंडल में शामिल जिलाध्यक्ष रामानन्द कुमार, हरे राम राय, मोहन कुमार सिंह, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, सरोज कुमार एवं धर्मवीर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -