खोदावंदपुर प्रखंड में उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व हुआ सम्पन्न
डीएनबी भारत डेस्क
लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व सोमवार की प्रातः उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पूर्ण प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया । कही से कोई अप्रिय वारदात की सूचना नही है । प्रातः सूर्य को अर्घ्य देने के लिए देर रात्रि से ही छठ व्रतियों का हुजूम छठ घाटों की ओर चल पड़ा ।
मांथे पर पूजा सामग्री और प्रसाद दौरा लिए क्या बूढ़ा क्या जवान क्या बच्चे भक्तिभाव से छठ घाटों पर जमा हुए । छठ व्रती महिला पुरुषों ने करीब दो घंटे से अधिक समय तक पानी मे खड़ा रहकर भगवान भास्कर का आराधना करता रहा । यह रमणीक दृश्य देखते ही बन रहा था । “उगहो हो सूरज देव भेल अर्घ्य के बेर” के लोक गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान था । प्रखंड के बुढ़ी गंडक तट स्थित मेघौल , फ़फौत पुल , बरियारपुर पश्चमी , शिवालय घाट बाड़ा में तथा मलमल्ला पुवारी पोखड़ा ,मुसहरी पोखड़ा , चलकी पोखड़ा , नागा पोखड़ा , सागी डीह पोखड़ा , तेतराही पोखड़ा , हकरू महतो पोखड़ा पर छठ व्रतियों का काफी हुजूम देखा गया।
इसके इतर भी प्रखंड के अन्य छठ घाटों एवं अपने घर आंगन में भी लोगो ने अस्थाई तालाब निर्माण कर लोगो ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया । छठ पूजा के दौरान घाटों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी ,बीडीओ नवनीत नमन , थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार पुलिस बल के साथ छठ घाटों पर दोनो शाम देखे गए ।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नीतेश कुमार की रिपोर्ट