लोक आस्था का चार दिवसीय छठ महापर्व उदयमान सूर्य अर्घ्य के साथ सम्पन्न

 

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बिहार सहित देश के कई राज्यों में मनाई जाने वाली लोक आस्था की छठ महापर्व सोमवार को सूर्य अर्घ्य के साथ सम्पन्न हो गया। बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत सिमरिया धाम, थर्मल चकिया घाट, रुपनगर, जयनगर, अमरपुर, मिर्जापुर, प्रेमचंद नगर, कसहा, किल गढहाड़ा, गढहाड़ा, राजवाड़ा, मालती,पिपरा देवस, असुरारी, हवासपूर, पपरौर, बथौली, नींगा, मैदा बभनगामा, सहुरी, बभनगामा, मोसादपूर, तिलरथ, बीहट, मल्हीपुर, एपीएसएम कॉलेज, उर्वरक नगर बरौनी, थर्मल उपनगरी, सहित सभी क्षेत्रों में छठ व्रतियों के नहाय खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और सोमवार के प्रातः सूर्य अर्घ्य देकर नियम – संयम और पूर्ण आस्था के साथ सम्पन्न हुआ।

मौके पर सीओ बरौनी सुजीत सुमन, बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया, पुलिस निरीक्षक रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह, एफसीआई ओपी अमित कुमार कांत, जीरोमाइल ओपी चन्दन कुमार, रिफाइनरी ओपी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, गढहाड़ा ओपी सुमंत कुमार चौधरी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा डीडीआरएफ टीम टीम नियमित रूप से घाटों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश देते रहे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -