गर्मी के पारा के साथ ही चमकी लगी फैलने, मुजफ्फरपुर में 11 बच्चे चपेट में, चल रहा इलाज
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही चमकी बुखार का भी कहर शुरू हो गया है। मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित 11 बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिहार में हर वर्ष चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की जान जाती है। इस वर्ष भी चमकी की आहट के साथ ही लोगों में डर का माहौल बन गया है। बता दें कि हर वर्ष गर्मी के साथ ही अप्रैल मई से चमकी बुखार अपना कहर बरपाना शुरू करता है और सैकड़ों बच्चों की जान के साथ बरसात के आगमन होते ही खत्म हो जाता है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग दावा कर रही है कि इस वर्ष चमकी से निपटने की तैयारी पूरी है वहीं एसकेएमसीएच के डॉक्टरों का कहना है कि अभी तक उनके यहां कोई गंभीर मरीज नहीं है और जो भी मरीज है वह ठीक है। वहीं बच्चों के परिजनों का कहना है कि अभी बच्चे ठीक हैं इलाज चल रहा है। सभी 11 बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।