समस्तीपुर : दूधपुरा में हुआ भक्तिमय माहौल, चैत्र नवरात्र के पहले दिन, एक हजार कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

 

डीएनबी भारत डेस्क
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन समस्तीपुर शहर से सटे दूध पूरा चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले श्रद्धालुओं ने मंगलवार को कलश स्थापना को लेकर दूधपुरा से बूढी गंडक तट तक कलश शोभा यात्रा निकाली।

करीब 1,000 कन्याओं ने अपने सिर पर कलश लेकर दूध पूरा से शोभा यात्रा निकालते हुए धरमपुर, चकनूर होते हुए बूढ़ी गंडक नदी के तट तक पहुंची। जहां लोगों ने बूढ़ी गंडक नदी से जल लेकर पुनः उसी रास्ते माता का जयकारा लगाते हुए दूधपुरा लौट गए। उधर, पुरोहितों द्वारा  कलश स्थापना को लेकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना शुरू की गई। इस पूजा में समस्तीपुर के अलावा दूसरे जगह से भी पुरोहितों को बुलाया गया है।

Midlle News Content

दूधपुरा चैत्र नवरात्र पूजा समिति के विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दूधपुरा में भव्य चैत्र नवरात्र पूजा का आयोजन किया गया है। जिसको लेकर आज कलश स्थापना से पूर्व दूधपुरा समेत आसपास के इलाकों की कन्याओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली।

चिलचिलाती धूप के बावजूद लोग पांव पैदल खाली पैर दूधपुरा से बूढ़ी गंडक तट पांच किलोमीटर तक गए। लोगों में माता के प्रति आस्था असीम देखने को मिली। कल सुबह यात्रा के दौरान कन्याएं माता का जयकारा लगा रही थी।   तीन दशक से हो रहा दूधपुरा में चैत्र नवरात्र यहां बता दे कि दूधपुरा गांव में पिछले तीन दशक से चैत्र नवरात्रि का भाव आयोजन किया जाता है

इस पूजा के दौरान यहां भाव मिला के साथ ही डिज्नीलैंड का भी आयोजन किया जाता है बड़ी संख्या में आसपास के लोग भाग लेते हैं। उधर, इसके अलावा शहर के माधुरी चौक स्थित रेलवे कॉलोनी परिसर में भी चैत्र नवरात्र का आयोजन किया गया है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -