सीडीपीओ ने सेविकाओं के साथ किया बैठक, दिऐ कई आवश्यक निर्देश

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

वीरपुर बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ नितीश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं के साथ सोमवार को किसान भवन में बैठक आयोजित राष्ट्रीय पोषण जागरुकता रैली अभियान, पोषण मेला, स्वच्छता हीं सेवा सक्षम सप्ताह,जन आंदोलन,आन्नप्रासन ,

सीडीपीओ ने सेविकाओं के साथ किया बैठक, दिऐ कई आवश्यक निर्देश 2गोद भराई, पोषण ट्रैक, गृह भ्रमण, वृद्धि निगरानी, आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि की उपलब्धता, केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति, पंजीयों का अध्यतन संधारण समेत आवश्यक कार्यों को स्वसमय पुरा करने से संबंधित आवश्यक निर्देश को दीए। मौके पर एल एस कामिनी कुमारी, सुमन कुमारी, नुतन कुमारी,पुष्पा कुमारी समेत सभी पंचायतों की सेविका बैठक में मौजूद थीं।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article