सीबीएसई 2023 की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल एचएफसी के बच्चों का जलवा

कीर्ति ने जीव विज्ञान में 100 में 100 अंक प्राप्त करते हुए स्कूल में 97.60 % अंकों से प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया।

कीर्ति ने जीव विज्ञान में 100 में 100 अंक प्राप्त करते हुए स्कूल में 97.60 % अंकों से प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया।

डीएनबी भारत डेस्क 
डीएवी पब्लिक स्कूल एचएफसी के बच्चों ने सीबीएसई 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कक्षा बारहवीं तथा दसवीं में बच्चों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। काव्या कीर्ति ने जीव विज्ञान में 100 में 100 अंक प्राप्त करते हुए स्कूल में 97.60 % अंकों से प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया है। वहीं शालिनी सुमन 94.40% अंक प्राप्त करते हुए दूसरे स्थान पर रही तथा शिवांगी श्री एवं आदर्श कुमार 89.40% अंक प्राप्त करते हुए तीसरे स्थान पर रहे।

Midlle News Content

वहीं कक्षा दसवीं में अविराज आनंद 96.80% अंक के साथ प्रथम स्थान, उत्सव आनंद एवं हर्षित कुमार 96.20% अंक के साथ दुसरे स्थान पर तथा अनिकेत गौरव 96% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। संस्कृत में उत्सव आनंद ने 100 में 100 अंक प्राप्त किये एवं गणित में अभिराज आनंद, श्रेया कुमारी, निधि भारती, पुष्पलता, शिवम् कुमार, मोहमद अबू तल्हा और आदित्य कुमार खेमका ने 100 में 100 अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया।

विद्यालय के कुल 46 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य अभिजित चट्टोपाध्याय ने हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

इस अवसर पर धनंजय कुमार मिश्रा, नरेन्द्र कुमार, नम्रता सिन्हा, विधि कुमारी, अमितेश कुमार पाण्डेय, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार, शम्भू चौधरी, दिवाकर कुमार, निर्मल किशोर चौधरी, सुप्रिया भारती, बबिता कुमारी, प्रशांत रंजन एवं अन्य शिक्षक सहित स्कूल के मिडिया प्रभारी चन्दन कुमार उपस्थित रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -