बिहार में आने वाली है बंपर वैकेंसी, रखा गया है ये लक्ष्य
बिहार में एक बार फिर नौकरी की बहार आने वाली है। खबरों के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य विभाग में हजारों पद पर वैकेंसी आने वाली है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि स्वास्थ्य विभाग में 45 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों की बहाली की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चार महीने के अंदर करने का लक्ष्य रखा है।
मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिया की खाली पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदों के साथ ही प्रोफेसर के 1339 पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी।
इसके साथ ही बिहार की स्वास्थ्य विभाग में विशेष चिकित्सा पदाधिकारी के 3523 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 396 पद, नर्स के 6298 पद, एएनएम के 15089 पद, फार्मासिस्ट के 3637 पद, एक्सरे तकनीशियन के 803 पद, ओटी असिस्टेंट के 1326 पद, ईसीजी तकनीशियन के 163 पद, लैब तकनीशियन के करीब 3080 पद, ड्रेसर के 1562 पद और सीएचओ के 4500 पदों पर नियुक्ति की तैयारी की जा रही है।