घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया वासुदेवपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी की है
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में अर्धनग्न अवस्था में एक लड़की का शव बूढ़ी गंडक नदी से पुलिस ने बरामद। वही लड़की का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृत लडकी की अब तक नहीं हुआ पहचान। पुलिस ने बूढ़ी गंडक नदी किनारे से शव को किया बरामद। वही शव को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग गई।
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया वासुदेवपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी की है।बताया जा रहा है कि बूढी गंडक नदी में तैरता हुआ अर्धनग्न अवस्था में एक लड़की का शव को लोगों ने देखा। तभी इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। मौके प्रमुख हासिल थाने के पुलिस पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों में दरिंदगी के बाद लडकी हत्या कर शव को बूढ़ी गंडक नदी में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव की पहचान की जा रही है।
डीएनबी भारत डेस्क